LOADING...
इस फिल्म में मेडिकल स्टोर पर कॉन्डम बेचती दिखेंगी नुसरत भरूचा

इस फिल्म में मेडिकल स्टोर पर कॉन्डम बेचती दिखेंगी नुसरत भरूचा

May 20, 2021
03:57 pm

क्या है खबर?

अभिनेत्री नुसरत भरूचा ने हाल ही में अपना 36वां जन्मदिन मनाया था। पिछले कई दिनों से वह फिल्म 'जनहित में जारी' को लेकर चर्चा में हैं। अब इस फिल्म में उनके किरदार से भी पर्दा हट चुका है। नुसरत इसमें कॉन्डम बेचती नजर आएंगी। फिल्म के निर्माताओं ने यह खुलासा किया है। वह पहली बार अपने करियर में इतनी बोल्ड भूमिका निभाने जा रही हैं। आइए जानते हैं फिल्म में उनकी भूमिका को लेकर और क्या जानकारी मिली है।

रोल

नुसरत निभाएंगी कॉन्डम सेल्स एग्जीक्यूटिव का किरदार

निर्माता राज शांडिल्य ने कहा, "नुसरत इस फिल्म में छोटे शहर की शिक्षित लड़की की भूमिका में होंगी। वह एक नौकरी की तलाश में है। उसे एक कॉन्डम बनाने वाली कंपनी में सेल्स एंड प्रमोशन एग्जीक्यूटिव के रूप में नौकरी मिल जाती है।" उन्होंने कहा, "फिल्म की कहानी इसी के आसपास घूमती दिखेगी कि नुसरत जब मेडिकल स्टोर से लेकर दूसरी जगहों पर भी कॉन्डम बेचने के लिए जाती हैं तो उन्हें किन-किन दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।"

उत्साह

फिल्म को लेकर उत्साहित हैं नुसरत

राज ने कहा, "जब मैं मथुरा में नुसरत के साथ 'ड्रीम गर्ल' की शूटिंग कर रहा था, तभी मेरे दिमाग में यह फिल्म बनाने का आइडिया आया था। मैंने जब नुसरत को स्टोरी बताई तो वह काफी उत्साहित हो गईं।" उन्होंने बताया, "नुसरत ने तुरंत कहा कि उन्हें यह किरदार करना है।" वैसे नुसरत ने खुद भी कहा है कि उनकी यह फिल्म अभी तक की सभी फिल्मों से काफी अलग है। वह एक हटके भूमिका निभाने को उत्सुक हैं।

Advertisement

शुरुआत

अगस्त में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग

'जनहित में जारी' का निर्देशन ओमंग कुमार कर रहे हैं। इस फिल्म में अमायरा दस्तूर और रवि किशन भी दिलचस्प भूमिका में होंगे। 25 अप्रैल से फिल्म की शूटिंग शुरू होने वाली थी, लेकिन कोरोना महामारी के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब अगर हालात सामान्य हो गए जो अगस्त में फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी। राज ने कहा, "हम चंदेरी और भोपाल में शूट करने की तैयारी में हैं, इसलिए नुसरत स्थानीय भाषा भी सीख रही हैं।"

Advertisement

वर्कफ्रंट

ये हैं नुसरत की आने वाली फिल्में

नुसरत के पास फिल्मों की कमी नहीं है। वह एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम कर रही हैं। जल्द ही नुसरत हॉरर फिल्म 'छोरी' में नजर आएंगी। विशाल फूरिया के निर्देशन में बनी यह हिट मराठी फिल्म 'लापाछप्पी' का हिंदी रीमेक होगी। इसके अलावा नुसरत फिल्म 'हुड़दंग' में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी। इसमें उनके साथ विक्की कौशल के भाई सनी कौशल नजर आएंगे। अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'राम सेतु' में भी नुसरत एक अहम भूमिका निभा रही हैं।

Advertisement