Page Loader
बेलमकोंडा श्रीनिवास अभिनीत 'छत्रपति' की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी नुसरत भरूचा
'छत्रपति' की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

बेलमकोंडा श्रीनिवास अभिनीत 'छत्रपति' की हिन्दी रीमेक में नजर आएंगी नुसरत भरूचा

Sep 18, 2021
05:35 pm

क्या है खबर?

प्रभास अभिनीत एसएस राजमौली की फिल्म 'छत्रपति' की हिन्दी रीमेक के प्रोजेक्ट पर काफी समय से काम चल रहा है। 'छत्रपति' में प्रभास को मुख्य भूमिका में देखा गया था और यह फिल्म सफल रही थी। 'छत्रपति' की हिन्दी रीमेक से साउथ स्टार बेलमकोंडा श्रीनिवास हिन्दी फिल्मों में डेब्यू करने वाले हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि इस फिल्म में नुसरत भरूचा भी नजर आएंगी। फिल्म में वह फीमेल लीड किरदार निभाएंगी।

रिपोर्ट

बेलमकोंडा के साथ रोमांस करती हुई दिखेंगी नुसरत

पीपिंगमून की रिपोर्ट के मुताबिक, 'छत्रपति' की हिन्दी रीमेक में फीमेल लीड किरदार निभाने के लिए नुसरत को चुना गया है। खबरों की मानें तो वह फिल्म में बेलमकोंडा के साथ रोमांस करती हुई नजर आएंगी। बिना हिरोइन के ही फिल्म की शूटिंग जुलाई में शुरू हो गई थी। ऑरिजनल फिल्म में श्रिया सरन द्वारा अदा की गई भूमिका को नुसरत निभाने वाली हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म के लिए नुसरत को भारी-भरकम फीस दी गई है।

सूचना

कुछ दिन फिल्म की शूटिंग कर चुकी हैं नुसरत

नुसरत के अलावा फिल्म में साहिल वैद, शिवम पाटिल, अमित नायर और राजेंद्र गुप्ता जैसे अहम कलाकार नजर आएंगे। बताया जा रहा है कि नुसरत ने पहले ही कुछ दिनों के लिए फिल्म की शूटिंग की है। वह फिल्म के अगले शेड्यूल में फिर से सेट पर वापस आएंगी। इससे पहले फिल्म को बंगाली और कन्नड़ भाषा में भी रीमेक किया जा चुका है। पिछले साल नवंबर में इस फिल्म की हिन्दी रीमेक बनाने की घोषणा की गई थी।

बजट

75 करोड़ रुपये के बजट में बनेगी फिल्म

फिल्म का निर्देशन वीवी विनायक करेंगे। वहीं, फिल्म निर्माता जयंतीलाल गड़ा के पेन स्टूडियोज द्वारा इस प्रोजेक्ट का निर्माण किया जाएगा। खबरों की मानें तो फिल्म को करीब 75 करोड़ रुपये के बजट में बनाया जाएगा। फिल्म की पटकथा राजमौली के पिता केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। वहीं, साजिद समजी फिल्म के हिन्दी संवादों को लिख रहे हैं। दिलचस्प है कि बेलमकोंडा ने विनायक की तेलुगु फिल्म 'अल्लुडु' से एक्टिंग में डेब्यू किया था।

कहानी

ऐसी है तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' की कहानी

राजमौली के निर्देशन में बनी तेलुगु फिल्म 'छत्रपति' में एक युवा लड़के शिवाजी और उसके परिवार की कहानी को दिखाया गया है। फिल्म में यह दिखाया जाता है कि कैसे शिवाजी के परिवार को श्रीलंका में उसके समाज से अलग कर विशाखापट्टनम में बंधुआ मजदूर बनाकर रखा जाता है। इस अन्याय के खिलाफ शिवाजी आवाज मुखर करता है और लोगों को इंसाफ दिलाने का प्रयास करता है। इस फिल्म को समीक्षकों और दर्शकों की बहुत सराहना मिली थी।

वर्कफ्रंट

इन फिल्मों में दिखेंगी नुसरत

नुसरत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। वह जल्द ही फिल्म 'हुड़दंग' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सनी कौशल दिखने वाले हैं। इस अभिनेत्री को अक्षय कुमार अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म 'राम सेतु' में भी देखा जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया है। इस फिल्म में नुसरत, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। इसके अलावा उन्हें फिल्म 'जनहित में जारी' में भी देखा जाएगा।