Page Loader
फिल्म 'छोरी' का पहला मोशन पोस्टर जारी, भयानक अवतार में नजर आईं नुसरत भरूचा
फिल्म 'छोरी' का पहला मोशन पोस्टर जारी

फिल्म 'छोरी' का पहला मोशन पोस्टर जारी, भयानक अवतार में नजर आईं नुसरत भरूचा

Sep 14, 2021
09:30 pm

क्या है खबर?

नुसरत भरूचा बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जिन्होंने काफी संघर्ष कर इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई है। पिछले काफी समय से वह हॉरर फिल्म 'छोरी' को लेकर सुर्खियों में हैं और अब फिर नुसरत इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गई हैं। दरअसल, नुसरत ने 'छोरी' का पहला मोशन पोस्टर सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है। आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।

पोस्ट

आतंक का नया चेहरा डराने आ रहा है

नुसरत ने 'छोरी' में अपने अवतार से दर्शकों को रूबरू कराया, जिसमें वह बेहद डरावनी नजर आ रही हैं। यह फिल्म हैलोवीन जैसी भयानक भले ही ना हो, लेकिन इसकी दिल दहला देने वाली पहली डरावनी झलक यकीनन सिहरन पैदा करती है। नुसरत ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से अपनी झलक साझा करते हुए लिखा, 'आतंक का नया चेहरा हमें डराने आ रहा है। इस नवंबर प्राइम पर।' अमेजन प्राइम वीडियो ने भी यह पोस्टर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है।

पोस्टर

काफी डरावना है मोशन पोस्टर

'छोरी' का मोशन पोस्टर में एक चुड़ैल को दिखाया गया है, जिसने लाल रंग के दुपट्टे से अपना सिर और आधा चेहरे ढका है। उसका आधा चेहरा काफी डरावना है। मोशन पोस्टर में बच्चों के हंसने की आवाज और कुछ डरावनी चीखें सुनाई दे रही हैं। आंधी-तूफान के बीच छत पर बैठी ये चुड़ैल बहुत डरावनी दिख रही है। सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखा, पहली झलक इतनी खौफनाक है तो फिल्म देखने के बाद क्या हाल होगा।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए मोशन पोस्टर

जानकारी

मराठी फिल्म 'लपछापी' का हिंदी रीमेक है 'छोरी'

'छोरी' का निर्देशन विशाल फुरिया ने किया है और निर्माता भूषण कुमार, कृष्णन कुमार, विक्रम मल्होत्रा, जैक डेविस और शिखा शर्मा हैं। यह सुपरहिट मराठी फिल्म 'लपछापी' का हिंदी रीमेक है। फिल्म में नुसरत के अलावा मीता वशिष्ठ, राजेश जायस, सौरभ गोयल और यानिया भारद्वाज भी नजर आएंगे। 2017 में आई 'लपछापी' एक गर्भवती महिला के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पति के साथ एक नए घर में चली जाती है। उस घर में एक प्रेतात्मा का वास होता है।

चर्चा

इन फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं नुसरत

नुसरत ने पिछली फिल्में 'छलांग' और 'अजीब दास्तान्स' में अपने अभिनय के लिए खूब तारीफें बटोरी थीं। वह जल्द ही फिल्म 'हुड़दंग' में नजर आएंगी। इस रोमांटिक फिल्म में उनके साथ सनी कौशल नजर आएंगे। नुसरत को अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'राम सेतु' में भी देखा जाएगा। अभिषेक शर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में नुसरत, अक्षय की पत्नी की भूमिका में दिखेंगी। 'जनहित में जारी' भी नुसरत की आगामी बहुचर्चित फिल्मों में से एक है।