नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने पूर्व पत्नी और भाई पर लगाए संगीन आरोप, किया 100 करोड़ का मुकदमा
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी अपने घरेलू कलह के कारण कई दिन से चर्चा में हैं। इस मामले में जहां उनकी पूर्व पत्नी आलिया और भाई शमासुद्दीन लगातार उनके खिलाफ बयानबाजी कर रहे थे, वहीं अभिनेता ने चुप्पी साध रखी थी। अब उन्होंने इसके खिलाफ कानूनी रास्ता अपनाया है। उन्होंने पूर्व पत्नी और भाई के खिलाफ 100 करोड़ का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। जानिए इस मुकदमे के साथ नवाज ने क्या आरोप लगाए हैं।
सोशल मीडिया पर बयानबाजी पर रोक की मांग
यह मुकदमा नवाज के वकील सुनील कुमार की ओर से दायर किया गया है। 30 मार्च को इसपर सुनवाई होगी। नवाज ने कोर्ट से गुजारिश की है कि कोर्ट आलिया और शमास को उनके खिलाफ अपमानजनक बातें करने से स्थाई रूप से रोके और सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ बयानबाजी वाले कंटेंट हटाने का निर्देश दे। नवाज ने उन्हें अपमानित करने के लिए दोनों से लिखित माफी की भी मांग की है।
नवाज पर आरोप लगाने के लिए किस-किस से किया संपर्क?
नवाज ने यह भी मांग की है कि दोनों इस बात का खुलासा करें कि उनके खिलाफ बातें करने के लिए उन्होंने किस-किस से संपर्क किया है। इसके बाद उन्हें संपत्ति को खरीदने-बेचने से रोका जा सकता है, जिससे नवाज को हुए नुकसान से उबरने में मदद मिलेगी। नवाज ने यह भी बताया कि उनका परिवार और दोस्त उन्हें यह कहते थे कि उनका व्यक्तित्व अभिनेता बनने वाला नहीं है, लेकिन वह बन गए।
नवाज ने भाई पर लगाए ये आरोप
नवाज ने शमास पर आरोप लगाए हैं कि 2008 में जब उन्होंने उनसे नौकरी के लिए मदद मांगी, तो उन्होंने अपने भाई को अपना मैनेजर बना लिया। उन्होंने अपनी सारी आर्थिक गतिविधियों का जिम्मा उन्हें दे दिया और आंख मूंदकर अपने क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, साइन किए हुए चेक उनको सौंप दिए। नवाज का आरोप है कि शमास इसके बाद उन्हें धोखा देने लगे और फ्रॉड करने लगे। जब उन्होंने उनसे सवाल किया, तो उनकी पत्नी को भड़काने लगे।
आलिया और शमास की मिलीभगत का आरोप
नवाज का कहना है कि 2020 में जब उन्हें आयकर, GST और अन्य सरकारी विभागों से कुछ कानूनी नोटिस मिले, तो उन्होंने शमास को मैनेजर पद से हटाकर एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रखा। बकौल नवाज, उन्हें अलग-अलग विभाग से करीब 37 करोड़ रुपये के भुगतान का नोटिस मिला था, जो उनके भाई ने नहीं भरा था। जब उन्होंने भाई से अपनी संपत्ति वापस करने को कहा तो उन्होंने और आलिया ने साथ में उन्हें ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।
पत्नी पर भी लगाए संगीन आरोप
नवाज ने आरोप लगाया है कि आलिया पहले से शादीशुदा थीं, लेकिन उनके सामने एक अविवाहित मुसलमान होने का नाटक किया। जब उन्हें सच पता चला, तो वह दंग रह गए। नवाज का आरोप है कि उन्होंने आलिया को बच्चों के लिए करीब 10 लाख रुपये और एक प्रोडक्शन हाउस खोलने के लिए 2.5 करोड़ रुपये दिए थे। उनका आरोप है कि आलिया ने ये सारे पैसे अपने ऐश-ओ-आराम में उड़ा दिए।
सुर्खियों में है नवाज का घरेलू विवाद
नवाजुद्दीन और उनकी पूर्व पत्नी आलिया के बीच झगड़ा काफी दिन से सुर्खियों में हैं। आलिया नवाज और उनके परिवार के खिलाफ घरेलू हिंसा की शिकायत कर चुकी हैं। उन्होंने अभिनेता के खिलाफ रेप की शिकायत भी दर्ज कराई है। दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा है। आलिया अकसर इंस्टाग्राम पर नवाज के खिलाफ बयानबाजी करती रही हैं। उनके भाई भी मीडिया में उनपर कई तरह के आरोप लगा चुके हैं।
नवाज को हुआ 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान
नवाज का कहना है कि उनकी पत्नी और भाई द्वारा की जा रही बयानबाजी के कारण उन्हें काफी नुकसान हुआ है। इस विवाद की वजह से वह 100 करोड़ से ज्यादा का नुकसान झेल चुके हैं। उनके आने वाले प्रोजेक्ट्स अटक गए हैं। उनका कहना है कि आलिया और शमास द्वारा की जा रही बातें इतनी अपमानजनक हैं कि वह खुद भी सार्वजनिक जगहों पर जानें और लोगों से मिलने में शर्मिंदा महसूस कर रहे हैं।