Page Loader
नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनकी पत्नी ने लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराई FIR
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ रेप की शिकायत

नवाजुद्दीन सिद्दीकी पर उनकी पत्नी ने लगाया रेप का आरोप, दर्ज कराई FIR

Feb 24, 2023
03:29 pm

क्या है खबर?

नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया के बीच की लड़ाई हर रोज और कड़वी होती जा रही है। आलिया नवाज पर लगातार संगीन आरोप लगा रही हैं। वह कोर्ट के साथ ही सोशल मीडिया पर भी इस घरेलू कलह पर लगातार बोल रही हैं, वहीं दोनों पक्षों के वकील भी सोशल मीडिया पर भड़ास निकालते रहते हैं। अब आलिया ने नवाज के खिलाफ रेप का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह जानकारी दी है।

खबर

सबूत के साथ दर्ज कराई FIR

आलिया ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह कह रही हैं कि नवाज उनसे उनके बच्चे छीनना चाहते हैं। उनका आरोप है कि नवाज ने कभी भी अपने बच्चों को पिता का प्यार नहीं दिया। उन्हें एहसास ही नहीं है कि एक मां को उसके बच्चे से अलग करना क्या होता है। आलिया ने कैप्शन में बताया कि उन्होंने नवाज के खिलाफ वर्सोवा पुलिस थाने में सबूत के साथ रेप के लिए FIR दर्ज कराई है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

आलिया ने साझा किया वीडियो

पुराना बयान

PR नहीं, इसलिए करती हूं इंस्टाग्राम का इस्तेमाल- आलिया

आलिया इंस्टाग्राम पर अकसर नवाज के खिलाफ गंभीर आरोप लगाती आ रही हैं। एक अन्य वीडियो में उन्होंने कहा था कि नवाज ने उनकी बेटी के साथ बेहद बुरा बर्ताव किया था और वह अपने बच्चों को ऐसे आदमी के हाथ में नहीं देना चाहतीं। आलिया का कहना है कि उनके पास नवाज की तरह कोई PR टीम नहीं है, ना ताकत है, इसलिए वह इस माध्यम का इस्तेमाल करती हैं।

बयान

बच्चों के बारे में नवाज ने कही थी यह बात

करीब एक महीने से चल रहे इस विवाद पर कुछ दिन पहले नवाज पहली बार सामने आए थे। उन्होंने एक सोशल मीडिया हैंडल से बात करते हुए कहा था कि इन सब विवाद की वजह से उनके बच्चों की पढ़ाई पर असर पड़ रहा है। उनके बच्चे दुबई में पढ़ते हैं और एक महीने से वे यहां हैं। फिलहाल वह बस इतना चाहते हैं कि उनके बच्चों की पढ़ाई दुबारा शुरू हो सके।

राहत

अभिनेता को कोर्ट से मिली राहत

अभिनेता को कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। उनके खिलाफ दहेज उत्पीड़न के मामले को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। आलिया ने मुंबई के वर्सोवा थाने में नवाजुद्दीन और उनकी मां के खिलाफ IPC की धारा 498ए (दहेज उत्पीड़न) और धारा 509 (सुरक्षा प्रदान करने के लिए) के तहत FIR दर्ज करने के लिए कोर्ट से निर्देश देने की मांग की थी। आलिया का आरोप था कि नवाजुद्दीन और उनका परिवार उन्हें दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहा है।

मामला

क्या है घरेलू कलह का यह मामला?

2021 में आलिया ने नवाज से तलाक की बात कही थी, तब पहली बार इस कलह की खबर आई थी। इसके बाद वह दुबई चली गई थीं। पिछले महीने आलिया लौटीं और अभिनेता के घर में रहने लगीं। अभिनेता की मां ने आलिया के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आलिया ने भी नवाज के परिवार के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। नवाज के वकीलों का कहना है कि दोनों का तलाक हो चुका है।