नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी बातचीत कर लें बच्चों की कस्टडी पर फैसला- हाई कोर्ट
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया उर्फ जैनब के बीच की कड़वाहट लगातार सुर्खियों में है।
एक तरफ आलिया लगातार सोशल मीडिया पर नवाज के खिलाफ आरोप लगा रही हैं, वहीं अभिनेता इस मामले पर चुप रहना बेहतर समझ रहे हैं।
दोनों के बीच बच्चों की कस्टडी को लेकर भी विवाद चल रहा है। अब शुक्रवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने उन्हें इस बारे में बातचीत करके निष्कर्ष निकालने का निर्देश दिया है।
याचिका
नवाज ने हाई कोर्ट में डाली थी याचिका
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बॉम्बे हाई कोर्ट ने शुक्रवार को नवाज और आलिया को बच्चों को लेकर विवाद पर बातचीत करके मामला आपसी सहमति से सुलझाने को कहा।
नवाज का आरोप था कि उन्हें पता नहीं है कि उनके बच्चे कहां हैं। इसके लिए उन्होंने आलिया को बच्चों के बारे में बताने का निर्देश देने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका डाली थी।
इससे पहले उन्होंने यह बयान भी दिया था कि उन्हें बच्चों की पढ़ाई की चिंता है।
आरोप
नवाज के वकील ने लगाया था यह आरोप
नवाज के वकील प्रदीप थोरात ने आरोप लगाया था कि पिछले साल नवंबर में आलिया दुबई से बच्चों के बिना ही भारत आ गई थीं।
नवाज समझ रहे थे कि बच्चे दुबई में हैं, लेकिन कुछ दिन पहले उन्हें बच्चों के स्कूल से ई-मेल आया, जिसमें स्कूल न आने के कारण बच्चों को निकालने की चेतावनी दी गई थी।
दोनों बच्चों और आलिया के पास दुबई की स्थायी नागरिकता है।
जवाब
आलिया के वकील ने दिया जवाब
आलिया के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कोर्ट को बताया कि बच्चे अपनी मां के पास हैं और उन्हें छोड़कर नहीं जाना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि दोनों बच्चे अपनी मां के साथ भारत में रहकर ही पढ़ाई करना चाहते हैं। आलिया इसके लिए सारे विकल्प तलाश रही हैं।
कोर्ट ने आलिया को बच्चों की शिक्षा पर फैसले के बारे में बताने के लिए अगले हफ्ते तक का समय दिया है।
शिकायत
आलिया ने नवाज के खिलाफ दर्ज कराई रेप की शिकायत
शुक्रवार को आलिया ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी कि उन्होंने अभिनेता के खिलाफ सबूत सहित रेप की शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने एक वीडियो साझा करके कहा कि नवाज उनसे उनके बच्चों को अलग करना चाहते हैं।
उनके अनुसार, नवाज ने कभी भी अपने बच्चों को पिता का प्यार नहीं दिया। उन्हें एहसास ही नहीं है कि एक मां को उसके बच्चे से अलग करना क्या होता है।
उन्होंने नवाज पर बच्चों से बुरा बर्ताव करने का भी आरोप लगाया।
मामला
कैसे शुरू हुआ पूरा विवाद?
2021 में आलिया ने नवाज से तलाक की बात कही थी। इसके बाद वह दुबई चली गई थीं। दोनों की एक 12 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है।
नवाज के वकीलों का कहना है कि दोनों का तलाक हो चुका है। पिछले महीने आलिया लौटीं और अभिनेता के घर में रहने लगीं।
अभिनेता की मां ने आलिया के खिलाफ घर में जबरदस्ती घुसने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद आलिया भी कोर्ट पहुंच गईं।