नवाजुद्दीन सिद्दीकी के भाई शमास ने अभिनेता पर जमकर निकाली भड़ास, बताया 'लालची' और 'अकड़ू'
इन दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी की निजी जिंदगी में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। एक तरफ उनकी पत्नी आलिया ने उन पर कई चौकाने वाले खुलासे किए हैं तो दूसरी तरफ उनकी घरेलू सहायिका ने भी उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया। अब शमास यानी नवाजुद्दीन के भाई उनके लिए एक नई मुसीबत बन गए हैं, जो आए दिन उन पर निशाना साध रहे हैं। हाल ही में शमास ने नवाज को लेकर कई बड़े बोल बोले।
आलिया ने बहुत कुछ सहन किया है- शमास
ईटाइम्स ने शमास से आलिया और नवाजुद्दीन पर बात की तो उन्होंने कहा, "उनके बीच समस्याएं थीं, लेकिन उम्र के साथ सहनशीलता कम होती गई। एक महिला के रूप में आलिया ने बहुत बर्दाश्त किया है।" शमास बोले, "उन्होंने अपने किसी भाई का करियर नहीं बनाया। जैसे वह दिखते हैं, वैसे हैं नहीं। लोगों को छोड़ना उनकी फितरत में है। आलिया और मैं इसके दो उदाहरण हैं। अभिनेता बनने के बाद उनका रंग बदला। बड़े बनते गए, भाव बढ़ते गए।"
"नवाज की टीम गधी है"
आलिया-नवाज के तलाक पर शमास बोले, "मैं नहीं जानता कि वे कौन से तलाक के कागजात हैं, जो नवाज ने कोर्ट में जमा किए हैं। कोर्ट इसका विश्लेषण करेगा और फैसला करेगा।" उन्होंने कहा, "आलिया के मुताबिक, उन्होंने ऐसा कोई पेपर साइन नहीं किया है। ऐसे में उन्हें इन कागजातों को कोर्ट में चुनौती देनी चाहिए। नवाज की टीम गधी है। उन्हें ध्यान देना चाहिए। नवाज को कुछ पता ही नहीं होता। वह बिना देखे पेपर साइन कर लेते हैं।"
नवाज के साथ क्यों हुए शमास के मतभेद?
शमास ने कहा, "मैंने 'बोले चूड़ियां' में निर्माता के कहने पर नवाज को लिया। 2019 में फिल्म पूरी हो गई, लेकिन 3 दिन का काम बचा था। जब फिल्म का कुछ हिस्सा शूट करना था तो नवाज अड़ गए।" उन्होंने कहा, "नवाज ने निर्माता के सामने शर्त रखी कि जब तक उन्हें पूरे पैसे नहीं मिलते, वह शूट नहीं करेंगे, जबकि इससे पहले वह अपने दोस्तों के लिए मुफ्त में काम कर चुके थे। तभी से हमारे बीच मनमुटाव हुआ।"
कई दफा कराई नवाज-आलिया की सुलह- शमास
शमास ने कहा, "2013 से 2019 के बीच आलिया और नवाजुद्दीन के बीच खूब झगड़े हुए, लेकिन तब मेरे साथ नवाज भाई के ताल्लुकात अच्छे तो मैं उनकी सुलह करा देता था। वे शांत भी हो जाते थे, इसलिए उनके झगड़ों की किसी को भनक नहीं लगती थी।" उन्होंने कहा, "हालांकि, फिर मेरे साथ नवाज का रिश्ता खराब हो गया तो कोई दोनों को समझाने वाला नहीं मिला। लिहाजा उनके बीच होने वाली लड़ाइयां सार्वजनिक होती चली गईं।"
"अब लोगों के सामने आ रहा नवाज का असली रूप"
शमास बोले, "मेरी बच्ची हुई। नवाज उसे देखने तक नहीं आए। उन्होंने मेरे परिवारवालों तक को मेरी बेटी से मिलने के लिए मना कर दिया। मुझे किसी ने एक फोन तक नहीं किया।" उन्होंने कहा, "नवाज लालची किस्म के हैं। उनमें एक अकड़ है, जो शुरू से रही है कि मैं सबकुछ हूं और मेरी वजह से ही तुम सब लोग हो। तुम छोटे हो तो छोटे की तरह रहो। अब लोगों को धीरे-धीरे उनकी असलियत पता चल रही है।"
मां के 'नाजायज बच्चा' वाले बयान पर कही ये बात
जब शमास से पूछा गया कि उनकी मां ने नवाज-आलिया के दूसरे बच्चे को नाजायज बताया तो उन्होंने कहा, "मां ने गुस्से में यह बात कही होगी। जहां तक नवाज की बात है तो उन्होंने खुद भी ऐसा नहीं कहा कि वह उनका बच्चा नहीं है।" उन्होंने कहा, "हालांकि, नवाज ने अपने बच्चों को कभी समय नहीं दिया। वह अपने काम में ज्यादा ही मशगूल हो गए। मैं बाप बन गया हूं, लेकिन अपनी बच्ची को भी तरजीह देता हूं।"
न्यूजबाइट्स प्लस
शमास पहले टीवी से बतौर निर्देशक जुड़े थे। नवाज के कहने पर वह फिल्मी दुनिया में आए। शमास, नवाजुद्दीन के साथ काम करते थे। उनके सोशल मीडिया अकाउंट भी वो ही संभालते थे। नवाज की शादी से पहले ही शमास की आलिया से दोस्ती थी।