Page Loader
'कॉफी विद करण' का नहीं आएगा नया सीजन, करण जौहर ने की पुष्टि
'कॉफी विद करण' का नहीं आएगा नया सीजन

'कॉफी विद करण' का नहीं आएगा नया सीजन, करण जौहर ने की पुष्टि

May 04, 2022
03:36 pm

क्या है खबर?

हाल में ऐसी खबर आई थी कि फिल्म निर्माता करण जौहर का चैट शो 'कॉफी विद करण' का नया सीजन जल्द आएगा। इसको लेकर सोशल मीडिया पर फैंस के बीच उत्सुकता देखते ही बन रही थी। अब निर्माता करण ने खुद ऐलान किया है कि इस शो का नया सीजन नहीं आने वाला। उन्होंने सोशल मीडिया पर भारी मन से 'कॉफी विद करण' के नए सीजन की खबरों को नकार दिया है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

करण ने इंस्टाग्राम पर शेयर की जानकारी

करण ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर करते हुए बताया कि 'कॉफी विद करण' का नया सीजन नहीं आएगा। उन्होंने अपने नोट में लिखा, 'हेलो, 'कॉफी व‍िद करण' प‍िछले 6 सीजन से आपके और मेरे जीवन का ह‍िस्‍सा रहा है। मुझे लगता है कि मैंने पॉप कल्‍चर इतिहास में अपनी एक छोटी सी जगह बना ली है। मैं भारी मन से आपको बता रहा हूं कि अब 'कॉफी व‍िद करण' का नया सीजन नहीं आ रहा है।'

अफवाह

जून महीने से शो प्रसारित होने की उड़ी थी खबर

हाल में पिंकविला की रिपोर्ट में बताया गया था कि शो के प्री-प्रोडक्शन का काम शुरू हो गया है। ऐसी चर्चा थी कि शो की टीम मई के मध्य महीने से शूटिंग शुरू करने के लिए पूरी तरह तैयार है। रिपोर्ट में खुलासा किया गया था कि यह शो स्टार नेटवर्क पर जून महीने से प्रसारित होगा। दर्शक इस बात को लेकर काफी रोमांचित थे कि फिर से करण की कॉफी के साथ बॉलीवुड गलियारों में नई-नई गॉसिप सामने आएंगी।

पहला सीजन

2004 में शुरू हुआ था 'कॉफी विद करण'

'कॉफी विद करण' का पहला सीजन 19 नवंबर, 2004 में शुरू हुआ था। इस शो के पहले मेहमान शाहरुख खान और काजोल बने थे। शो को काफी पसंद किया गया था। यह सीजन 27 मई, 2005 तक चला। इसके बाद 2007, 2010, 2013 और 2016 में करण अपने इस शो के नए सीजन के साथ हाजिर होते रहे। इस शो का पिछला और आखिरी सीजन 21 अक्टूबर, 2018 से 17 मार्च, 2019 तक चला।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की कथित आत्महत्या के बाद करण पर नेपोटिज्म को बढ़ावा देने का आरोप लगा था। रिपोर्ट की मानें तो विवाद इतना बढ़ गया कि स्टार नेटवर्क ने इस शो का प्रसारण बंद करने का निर्णय लिया।

वर्कफ्रंट

ये हैं करण की आने वाली फिल्में

करण इन दिनों फिल्म 'लाइगर' के काम में व्यस्त हैं। फिल्म 'मिस्टर लेले' के निर्माता भी करण ही हैं। इस फिल्म के हीरो अभिनेता विक्की कौशल हैं। करण 'ब्रह्मास्त्र' और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। वह फिल्म 'तख्त' पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं। विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर भी करण एक रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।