
करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म में दिखेंगी शर्वरी वाघ
क्या है खबर?
करण जौहर बॉलीवुड के महान फिल्म निर्माता हैं। उन्होंने अपने प्रोडक्शन बैनर धर्मा प्रोडक्शंस के तले कई सुपरहिट फिल्में बनाई हैं। वह नई प्रतिभाओं को मौका देने के लिए भी जाने जाते हैं।
अब सुनने में आ रहा है कि शर्वरी वाघ करण की धर्मा प्रोडक्शंस की अगली फिल्म में नजर आएंगी। फिल्म एक म्यूजिकल लव स्टोरी पर आधारित होगी, जिसमें शर्वरी मुख्य भूमिका निभाएंगी।
एक रोमांटिक फिल्म में इस अभिनेत्री को देखना वाकई में दिलचस्प होगा।
रिपोर्ट
शर्वरी के अपोजिट नजर आएंगे ईशान खट्टर
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, शर्वरी के खाते में करण की धर्मा प्रोडक्शंस की फिल्म जुड़ गई है। खबरों की मानें तो जल्द इस प्रोजेक्ट से संबंधित आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
कयासों का बाजार गर्म है कि इस फिल्म में ईशान खट्टर शर्वरी के अपोजिट भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में इन दोनों की जोड़ी बिल्कुल फ्रेश होगी।
कहा जा रहा है कि फिल्म में ईशान शर्वरी के साथ रोमांस करते हुए नजर आएंगे।
डेब्यू
'बंटी और बबली 2' के साथ शर्वरी ने किया था बॉलीवुड में डेब्यू
शर्वरी ने यशराज फिल्म्स की 'बंटी और बबली 2' के साथ बॉलीवुड की फिल्मों में अपना पदार्पण किया था।
यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चल पाई और ना ही शर्वरी अपने अभिनय का जादू बिखेर पाईं। सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म में नजर आए थे। फिल्म पिछले साल नवंबर में आई थी।
ईशान की बात करें तो उन्होंने चार साल पहले धर्मा प्रोडक्शंस की ही फिल्म 'धड़क' के साथ बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था।
करियर
शर्वरी ने मॉडलिंग से की थी शुरुआत
शर्वरी ने मॉडलिंग के जरिए मनोरंजन जगत में अपनी धाक जमाई है। उन्होंने महज 16 साल की उम्र में अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत कर दी थी।
इस अभिनेत्री ने 'द फॉरगॉटन आर्मी' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था। 2013 में जब वह कॉलेज में थीं, तभी उन्होंने 'क्लीन एंड क्लीयर फ्रेश फेस कॉन्टेस्ट' भी जीता था।
सोशल मीडिया पर भी वह अपने ग्लैमर्स अंदाज को लेकर सुर्खियां बटोरती रहती हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा है कि शर्वरी अभिनेता सनी कौशल को डेट कर रही हैं। हाल ही में जब शर्वरी से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने अपने इस रिश्ते को दोस्ती का नाम दिया।
वर्कफ्रंट
ये हैं करण की आने वाली फिल्में
करण इन दिनों फिल्म 'लाइगर' के काम में व्यस्त हैं। फिल्म 'मिस्टर लेले' के निर्माता भी करण ही हैं। इस फिल्म के हीरो अभिनेता विक्की कौशल हैं। करण 'ब्रह्मास्त्र' और 'दोस्ताना 2' को लेकर भी चर्चा में हैं।
वह फिल्म 'तख्त' पर काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के निर्देशन की कमान भी संभाल रहे हैं।
विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी को लेकर भी करण एक रोमांटिक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।