साजिद नाडियाडवाला की फिल्म के लिए कार्तिक को मिले 15 करोड़ रुपये- रिपोर्ट
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन ने अपनी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपना एक अलग मुकाम हासिल किया है। उन्होंने अपनी काबिलियत के बलबूते ना सिर्फ तगड़ी फैन फॉलोइंग हासिल की है, बल्कि कई बड़ी फिल्में भी अपने नाम की हैं।
कार्तिक के खाते से फिलहाल कई बड़ी फिल्में जुड़ी हैं। साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म को लेकर भी वह सुर्खियों में हैं। अब इस फिल्म में कार्तिक की फीस को लेकर खुलासा हुआ है।
आइए जानते हैं क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
कार्तिक ने मांगे थे 18 करोड़ रुपये
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, यह वही फिल्म है, जिसमें कार्तिक की जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। इसके लिए उन्होंने जो फीस मांगी थी, उन्हें उससे कम फीस मिल रही है।
सूत्र ने बताया कि इस फिल्म को एक तयशुदा बजट में बनाया जाना है। पहले कार्तिक ने फिल्म के लिए 18 करोड़ रुपये की मांग की थी। हालांंकि, साजिद की गुजारिश पर वह 15 करोड़ रुपये में फिल्म का हिस्सा बनने पर राजी हो गए।
जानकारी
पैसे नहीं, कहानी को तरजीह दे रहे कार्तिक
साजिद नाडियाडवाला बॉलीवुड के बेहतरीन निर्माताओं में से एक हैं और कार्तिक आगे भी उनके साथ जुड़े रहना चाहते हैं।
भले ही मार्केट वैल्यू के हिसाब से कार्तिक के लिए 15 करोड़ रुपये कम है, लेकिन वह पैसों के पीछे नहीं भागना चाहते।
कार्तिक कंटेंट पर भी ध्यान दे रहे हैं। उन्हें फिल्म की कहानी पसंद आई है। तभी तो साजिद की फिल्म में काम करने के लिए कार्तिक ने अपनी फीस के साथ समझौता करने से परहेज नहीं किया।
शुरुआत
इस साल दिसंबर में शुरू हो सकती है फिल्म की शूटिंग
इस फिल्म का नाम पहले 'सत्यनारायण की कथा' रखा गया था। हालांकि, नाम को लेकर हुए विवाद के कारण अब निर्माता जल्द ही फिल्म के नए नाम की घोषणा कर सकते हैं।
फिल्म की शूटिंग इस साल दिसंबर में शुरू होने की संभावना है। सूत्र ने बताया कि फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्या और कियारा के किरदार का नाम कथा है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और मराठी सिनेमा के मशहूर निर्देशक समीर विद्वांस इस फिल्म के निर्देशक हैं।
फिल्में
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक 'शहजादा' में काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'धमाका' और 'लुका छुपी 2' में नजर आएंगे।
हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में भी कार्तिक मुख्य भूमिका निभाएंगे। वह एकता कपूर की फिल्म 'फ्रेडी' से भी जुड़े हैं।
कार्तिक निर्देशक अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में काम कर रहे हैं। इसके अलावा अनीस बाज्मी की एक अन्य रोमांटिक फिल्म को लेकर भी कार्तिक सुर्खियों में हैं।