'सत्यनारायण की कथा' लेकर आ रहे कार्तिक, साजिद नाडियाडवाला के साथ किया फिल्म का ऐलान
पिछले काफी समय से बॉलीवुड गलियारों में यह चर्चा जोरों पर थी कि अभिनेता कार्तिक आर्यन ने निर्माता साजिद नाडियाडवाला से हाथ मिला लिए हैं। वह पहली बार उनके होम प्रोडक्शन की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। हालांकि, फिल्म से जुड़ी कोई और जानकारी सामने नहीं आई थी। अब कार्तिक ने खुद इस फिल्म की घोषणा कर दी है और इसे लेकर अपना उत्साह भी जाहिर किया है। आइए जानते हैं कार्तिक ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
कार्तिक के दिल के करीब है फिल्म की कहानी
कार्तिक ने अपनी नई फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर की है। उन्होंने लिखा, 'मेरे दिल के करीब एक कहानी। 'सत्यनारायण की कथा..' खास लोगों के साथ एक खास फिल्म।' स्पॉटबॉय के मुताबिक कार्तिक ने कहा, "मैं पिछले कुछ समय से साजिद सर के साथ काम करने का इंतजार कर रहा था और उनके साथ काम करने के लिए इससे बेहतर प्रोजेक्ट कोई नहीं हो सकता था। मुझे बहुत खुशी है कि मैं साजिद सर की शानदार कहानी का हिस्सा हूं।"
यहां देखें कार्तिक का पोस्ट
एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी फिल्म
कार्तिक ने कहा, "सत्यनारायण की कथा एक म्यूजिकल लव स्टोरी होगी, जिसके लिए कई दिग्गज कलाकार साथ आ रहे हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता और मराठी सिनेमा के जाने-माने निर्देशक समीर विद्वांस इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं। उनके साथ भी मैं पहली बार काम करने जा रहा हूं।" कार्तिक ने कहा, "समीर सर संवेदनशील मुद्दों को भी मनोरंजक बनाने में माहिर हैं।" बता दें कि समीर भी पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म का निर्देशन करने वाले हैं।
कार्तिक संग काम करने को लेकर क्या बोले साजिद?
साजिद नाडियाडवाला ने कहा, "हम बेहतरीन निर्देशक समीर विद्वांस और प्रतिभाशाली अभिनेता कार्तिक आर्यन के साथ पहली बार काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।" साजिद को पूरी उम्मीद है कि कार्तिक उनकी इस फिल्म में एक नई एनर्जी लेकर आएंगे।
हंसल मेहता की फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं कार्तिक
कार्तिक पिछले कुछ समय से निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं। बॉलीवु़ड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक हंसल की आने वाली फिल्म पूरी तरह कमर्शियल होगी। सच्ची घटना पर आधारित यह फिल्म देशभक्ति की भावना से ओत-प्रोत होगी। फिल्म में कार्तिक भारतीय वायु सेना के पायलट के किरदार में नजर आएंगे। यह फिल्म एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। हालांकि, इस खबर की अभी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक जल्द ही अनीस बाज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। वह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक 'शहजादा' में नजर आएंगे। कार्तिक, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरा मंड़ी' में भी काम कर रहे हैं। वह फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इसके अलावा कार्तिक फिल्म 'लुका छुपी 2' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।