
हंसल मेहता की फिल्म में एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखेंगे कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन आज की पीढ़ी के फिल्म जगत के उम्दा कलाकार माने जाते हैं। मौजूदा दौर के सबसे व्यस्त अभिनेताओं में कार्तिक का नाम शुमार किया जाता है।
काफी कम समय में इन्होंने दर्शकों के बीच अपनी अमिट छाप छोड़ी है।
अब जानकारी सामने आ रही है कि हंसल मेहता की आगामी फिल्म में कार्तिक एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखने वाले हैं। खबरों की मानें तो यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित होगी।
बयान
कमर्शियल फिल्म में देखने को मिलेगा हंसल का टच- सूत्र
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, हंसल की आगामी फिल्म में कार्तिक मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं।
बताया जा रहा है कि इस फिल्म में कार्तिक एक एयरफोर्स पायलट की भूमिका में नजर आएंगे।
एक सूत्र ने कहा, "यह एक कमर्शियल फिल्म होगी, जिसमें हंसल का टच देखने को मिलेगा। इस फिल्म में एक राष्ट्रवादी दृष्टिकोण देखने को मिल सकता है। वास्तव में यह फिल्म एक असल जिंदगी की घटना पर आधारित होगी।"
जानकारी
रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड करते हुए नजर आएंगे कार्तिक
सूत्र ने आगे बताया कि कार्तिक फिल्म में एक भारतीय वायुसेना अधिकारी की भूमिका को निभाते दिखेंगे। कहा जा रहा है कि कार्तिक को बचाव अभियान का मुख्य पायलट के रूप में फिल्माया जाएगा।
वह फिल्म में एक रेस्क्यू ऑपरेशन को लीड करते हुए नजर आएंगे।
कंगना रनौत की 'तेजस' भी एयर फोर्स पायलट की भूमिका पर आधारित फिल्म है। इसमें कंगना एयर फोर्स पायलट की भूमिका में दिखेंगी। इन दोनों फिल्मों को RSVP द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है।
सूचना
'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' से मिलती-जुलती होगी यह फिल्म
इससे पहले 'गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल' में जाह्नवी कपूर भी पायलट के किरदार में नजर आई थीं। यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई थी।
इस फिल्म का निर्देशन शरण शर्मा द्वारा किया गया था। फिल्म का निर्माण करण जौहर की धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया था। फिल्म में पंकज त्रिपाठी और अंगद बेदी नजर आए थे।
यह फिल्म भी सच्ची घटना की पृष्ठभूमि पर आधारित थी। इसमें कारगिल में घायल जवानों के रेस्क्यू को फिल्माया गया था।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
कार्तिक के कामकाज की बात करें तो उन्हें इस साल कई फिल्मों में देखा जा सकता है। वह अनीस बज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर चर्चा में हैं।
इसमें उनके साथ कियारा आडवाणी और तब्बू नजर आने वाली हैं। वह संजय लीला भंसाली की 'हीरा मंड़ी' में भी नजर आएंगे।
कार्तिक अपनी आगामी फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। वह लक्ष्मण उतेकर की 'लुका छुपी 2' में भी अभिनय करते हुए नजर आएंगे।