क्यों रखा गया था कार्तिक और कियारा की फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा'?
क्या है खबर?
जब से कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म 'सत्यनारायण की कथा' की घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में है। पिछले दिनों यह अपने नाम के चलते विवादों में थी।
हिंदूवादी संगठन संस्कृति बचाओ मंच ने आपत्ति जताई कि इसके जरिए हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाई जा रही है। अब पता चला है कि फिल्म के नाम में आपत्ति जताने जैसा कुछ नहीं है।
असल में इस फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' क्यों रखा गया, आइए जानते हैं।
खुलासा
ये थी फिल्म के नाम के पीछे की असली कहानी
बॉलीवुड हंगामा को फिल्म के प्रोडक्शन से जुड़े सूत्रों ने बताया कि यह फिल्म असल में दो किरदारों की कहानी है, जिनके नाम सत्यनारायण और कथा है।
शुरुआत में फिल्म के निर्देशक समीर विद्वांस ने अपनी इस फिल्म के दो प्रमुख किरदारों के नाम, सत्यनारायण और कथा चुने थे।
फिल्म की कहानी इन्हीं के इर्द-गिर्द घूमती है कि कैसे सत्यनारायण, कथा का दिल जीतता है और इसलिए फिल्म का नाम 'सत्यनारायण की कथा' रखा गया था।
रिपोर्ट
20 दिन बाद सामने आएगा फिल्म का नया नाम
फिल्म के नाम को लेकर हुए बवाल की वजह से अब निर्माता इसके दूसरे नाम पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कई नाम सोच रखे हैं।
इसी के साथ फिल्म में किरदारों के नाम भी बदल दिए गए हैं। अब फिल्म में कार्तिक के किरदार का नाम सत्या है, लेकिन कियारा का नाम अब भी कथा ही है।
अगले 20 दिनों में फिल्म का टाइटल फाइनल हो जाएगा। टीम दिसंबर में फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी में है।
जानकारी
'भूल-भुलैया 2' में भी साथ नजर आएंगे कार्तिक-कियारा
कार्तिक-कियारा जल्द ही अनीस बाज्मी की फिल्म 'भूल भुलैया 2' में भी साथ नजर आएंगे। खास बात है कि उनकी यह फिल्म अभी रिलीज भी नहीं हुई कि उन्हें 'सत्यनारायण की कथा' के जरिए फिर साथ काम करने का मौका मिल गया।
बता दें कि यह एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म है। इस फिल्म के संगीत पर खास ध्यान दिया जा रहा है। फिल्म की टीम सत्या और कथा की प्रेम कहानी के लिए एक शानदार साउंड ट्रैक बना रही है।
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक और कियारा
कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'कैप्टन इंडिया' में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक 'शहजादा' में काम कर रहे हैं।
कार्तिक 'धमाका', फिल्म 'लुका छुपी 2' और 'फ्रेडी' में अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।
दूसरी तरफ कियारा फिल्म 'जुग जुग जियो' में दिखाई देंगी। वह विक्की कौशल अभिनीत फिल्म 'मिस्टर लेले' से जुड़ी हैं। कियारा फिल्म 'अपरिचित' में रणवीर सिंह के साथ काम कर रही हैं।