साजिद नाडियाडवाला की फिल्म में नजर आ सकते हैं कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
अभिनेता कार्तिक आर्यन को बॉलीवुड में अब किसी परिचय की आवश्यकता नहीं है। कई हिट फिल्में देकर वह दर्शकों को अपना दीवाना बना चुके हैं।
कार्तिक आने वाले दिनों में एक से बढ़कर एक फिल्मों में नजर आने वाले हैं और अब एक नई फिल्म उनके खाते से जुड़ गई है।
खबर है कि वह साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में भी अपनी मौजूदगी दर्ज करा सकते हैं।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता समीर विध्वंस करेंगे फिल्म का निर्देशन
कार्तिक के हाथ से भले ही करण जौहर की 'दोस्ताना 2' निकल गई हो, लेकिन उनके पास फिल्मों की कमी नहीं है।
पिंकविला की एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब वह बॉलीवुड के जाने-माने निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में मुख्य भूमिका निभााएंगे।
इस फिल्म का निर्देशन मशहूर मराठी निर्देशक समीर विध्वंस करेंगे, जो कि एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं। समीर पहली बार किसी बॉलीवुड फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने वाले हैं।
जानकारी
लव स्टोरी पर आधारित होगी फिल्म
साजिद नाडियाडवाला पिछले कुछ दिनों से इस फिल्म को लेकर लगातार कार्तिक के संपर्क में हैं। वह इस बारे में उनसे बातचीत कर रहे हैं।
उनके पास एक शानदार कहानी है और साजिद को लगता है कि इसके लिए कार्तिक बेहतर साबित होंगे। फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ है।
यह एक लव स्टोरी होगी। कार्तिक ने इससे पहले कभी ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं किया। फिलहाल फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम चल रहा है।
चर्चा
'दोस्ताना 2' को लेकर सुर्खियों में थे कार्तिक
इससे पहले कार्तिक फिल्म 'दोस्ताना 2' को लेकर चर्चा में थे। इस फिल्म में अपने किरदार की तैयारी भी उन्होंने शुरू कर दी थी, लेकिन ऐन मौके पर कार्तिक को फिल्म से बाहर कर दिया गया।
इसके बाद सोशल मीडिया पर करण जौहर एक बार फिर लोगों के निशाने पर आ गए और नेपोटिज्म पर बहस फिर शुरू हो गई।
खबर आई थी कि कार्तिक के लिए अब धर्मा प्रोडक्शन के दरवाजे हमेशा-हमेशा के लिए बंद हो चुके हैं।
वर्कफ्रंट
कार्तिक की ये फिल्में भी हैं कतार में
कार्तिक जल्द ही अनीस बाज्मी की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 2' में नजर आएंगे। इस फिल्म में उनकी जोड़ी कियारा आडवाणी के साथ बनी है। वह साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू' के रीमेक में भी नजर आएंगे।
कार्तिक, संजय लीला भंसाली की फिल्म 'हीरा मंड़ी' में नजर आने वाले हैं। वह फिल्म 'धमाका' को लेकर भी सुर्खियों में हैं।
इसके अलावा वह फिल्म 'लुका छुपी 2' में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरते नजर आएंगे।