अगस्त में दर्शकों के बीच आ सकती है कार्तिक आर्यन की फिल्म 'धमाका'
कार्तिक आर्यन के हाथ से भले ही कई फिल्में निकल गई हो, लेकिन इससे ना तो उनका स्टारडम प्रभावित हुआ है और ना ही कार्तिक की फैन फॉलोइंग कम हुई है। वह पिछले कुछ समय से फिल्म 'धमाका' को लेकर सुर्खियों में हैं। अब खबर आ रही है कि उनकी यह फिल्म अगस्त में दर्शकों के बीच आ सकती है। हालांकि, पहले चर्चा थी कि फिल्म इस साल सितंबर में रिलीज होगी। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
फिल्म के पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी हो चुका पूरा
स्पॉटबॉय के मुताबिक फिल्म 'धमाका' इस साल अगस्त में रिलीज हो सकती है। हालांकि, पहले खबर आ रही थी कि यह फिल्म सितंबर में दर्शकों के बीच होगी। वेबसाइट से बातचीत कर एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म लगभग पूरी तरह तैयार है। पोस्ट प्रोडक्शन का काम भी पूरा हो चुका है। बस CGS (कम्प्यूटर ग्राफिक्स) और वीएफएक्स का काम बचा है। नेटफ्लिक्स फिल्म को जुलाई के आखिर में या अगस्त की शुरुआत में रिलीज कर सकता है।'
नेटफ्लिक्स ने 135 करोड़ रुपये में खरीदे हैं 'धमाका' के राइट्स
'धमाका' कार्तिक के लिए धमाकेदार साबित होने वाली है। यही वजह है कि कार्तिक के साथ-साथ उनके फैंस भी इस फिल्म को लेकर उतावले हो रहे हैं। स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने 'धमाका' के राइट्स खरीदने के लिए पूरे 135 करोड़ रुपये की धनराशि का भुगतान किया है। खास बात यह है कि यह नेटफ्लिक्स द्वारा किसी फीचर फिल्म के लिए की गई अब तक की सबसे बड़ी डील है।
फिल्म में पत्रकार बने हैं कार्तिक
इस फिल्म में कार्तिक एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आने वाले हैं जिसकी झलक टीजर में भी देखने को मिली थी। वह अर्जुन पाठक नाम के एक पत्रकार का किरदार निभा रहे हैं। 'धमाका' 2014 में आई साउथ कोरियन फिल्म 'द टेरर लाइव' का हिंदी रीमेक है। राम माधवानी ने इसका निर्देशन किया है। 2 मार्च को फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था। फिल्म की खास बात यह है कि 10 दिन में ही इसकी शूटिंग पूरी हो गई।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे कार्तिक
कार्तिक फिल्म 'भूल भुलैया 2' को लेकर भी खूब सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनकी जोड़ी अभिनेत्री कियारा आडवाणी के साथ बनी है। कार्तिक साउथ के सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'आला वैकुंठापुरामुलू'में भी नजर आएंगे। निर्माता साजिद नाडियाडवाला की अगली फिल्म में भी वह मुख्य भूमिका निभााएंगे। इस फिल्म का निर्देशन मशहूर मराठी निर्देशक समीर विध्वंस करेंगे, जो कि एक राष्ट्रीय पुरस्कार भी अपने नाम कर चुके हैं। कार्तिक निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म का भी हिस्सा हैं।