क्या फिल्म 'सालार' में डबल रोल करेंगे सुपरस्टार प्रभास?
क्या है खबर?
साउथ के सुपरस्टार प्रभास एक्शन थ्रिलर फिल्म 'सालार' को लेकर खूब सुर्खियों में हैं और अब एक बार फिर वह इस फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं।
दरअसल, खबर है कि 'सालार' में प्रभास डबल रोल करते दिखेंगे। इससे पहले उन्हें 'बाहुबली' में दोहरी भूमिका में देखा गया था और अब 'सालार' से दर्शकों को दोबारा मनोरंजन का डबल डोज मिलने वाला है।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या कुछ जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
बाप और बेटे का किरदार निभाएंगे प्रभास
फिल्मी बीट के मुताबिक 'सालार' में प्रभास का एक किरदार पिता का होगा तो दूसरा बेटे का। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।
प्रभास ने इससे पहले फिल्म 'बाहुबली' में अमरेन्द्र बाहुबली और महेन्द्र बाहुबली का किरदार निभाया था।
बता दें कि 'सालार' प्रभास की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। इसके पहले शेड्यूल की शूटिंग हैदराबाद में हुई है और हालात सामान्य होते ही फिल्म के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग शुरू हो जाएगी।
बयान
फिल्म में दिखेगा प्रभास का खूंखार अवतार
प्रभास ने पिछले साल इस फिल्म की घोषणा करते हुए कहा था, "मैं हमेशा से प्रशांत नील के निर्देशन में एक अभिनेता बनकर काम करना चाहता था। मुझे नहीं लगता कि एक अभिनेता के रूप में मुझे उनके साथ काम करने का इससे बढ़िया मौका मिलेगा।
उन्होंने कहा, "यह एक बहुत शानदार फिल्म है और इसमें मेरा किरदार बेहद हिंसक है। यह कुछ ऐसा है, जो मैंने इससे पहले कभी नहीं किया। मेरा खूंखार रूप देख दर्शक हैरान रह जाएंगे।"
जानकारी
अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी 'सालार'
कन्नड़ फिल्म 'सालार' का निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं, जिन्होंने इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'केजीएफ चैप्टर 2' का निर्देशन किया था। इस बड़े बजट की फिल्म के निर्माता विजय किरागंदुर हैं।
इस फिल्म में अभिनेत्री श्रुति हासन लीड हीरोइन की भूमिका में हैं। फिल्म में अभिनेत्री राम्या कृष्णन 'सालार' में प्रभास की बड़ी बहन की भूमिका निभा सकती हैं।
यह फिल्म अगले साल 14 अप्रैल को रिलीज होगी। इसे हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी डब किया जाएगा।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में भी नजर आएंगे प्रभास
प्रभास जल्द ही फिल्म 'राधे श्याम' में नजर आएंगे। इसमें अभिनेत्री पूजा हेगड़े उनकी जोड़ीदार बनी है। इसके जरिए लंबे समय बाद प्रभास किसी रोमांटिक फिल्म में दिखाई देेंगे।
वह फिल्म 'आदिपुरुष' को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में वह भगवान राम का किरदार निभाने वाले हैं।
प्रभास निर्देशक नाग अश्विन की साइंस फिक्शन फिल्म और 'रैम्बो' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगे। वह सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में भी कैटरीना कैफ के साथ नजर आ सकते हैं।