Page Loader
'आदिपुरुष' में नजर आ सकती हैं काजोल, खुद प्रभास ने की सिफारिश

'आदिपुरुष' में नजर आ सकती हैं काजोल, खुद प्रभास ने की सिफारिश

Mar 22, 2021
01:12 pm

क्या है खबर?

प्रभास अभिनीत फिल्म 'आदिपुरुष' से अब काजोल का नाम भी जुड़ गया है और वह इसमें एक अहम भूमिका निभा सकती हैं। फिल्मी गलियारों में चर्चा है कि खुद प्रभास ने अपनी इस फिल्म के लिए काजोल के नाम की सिफारिश की है। हालांकि अभी फिल्म में काजोल की भूमिका से पर्दा नहीं हटा है, लेकिन अगर यह खबर सच साबित होती है तो काजोल के आने से फिल्म को काफी फायदा हो सकता है।

चाहत

काजोल के साथ काम करना चाहते हैं प्रभास

बॉलीवुड लाइफ के मुताबिक, प्रभास हमेशा से ही बॉलीवुड अभिनेत्रियों के फैन रहे हैं, इसलिए उन्होंने अपनी एक अन्य फिल्म 'राधे श्याम' में बॉलीवुड अभिनेत्री भाग्यश्री को जगह दी थी और अब कालोज को इस फिल्म का हिस्सा बनाने जा रहे हैं। प्रभास काजोल के साथ काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि अभी तक खुद काजोल ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है।

जानकारी

फिल्म में काम कर रहे हैं ये कलाकार

टी-सीरीज के बैनर तले बन रही 'आदिपुरुष' में प्रभास भगवान राम से प्रेरित किरदार में दिखेंगे, वहीं सैफ अली खान फिल्म के विलेन हैं। वह इसमें रावण की भूमिका निभाने वाले हैं। दूसरी तरफ सीता माता की भूमिका के लिए कृति सैनन को चुना गया है, वहीं अभिनेता सनी सिंह को लक्ष्मण की भूमिका सौंपी गई है। फिल्म के निर्देशक ओम राउत हैं जिन्होंने पिछली बार 'तान्हाजी' जैसी हिट फिल्म दी थी। यह फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होगी।

भव्यता

VFX के मामले में 'बाहुबली' को भी पीछे छोड़ देगी 'आदिपुरुष'

'आदिपुरुष' में ऐसे VFX का इस्तेमाल किया गया है जो दर्शकों ने अब तक किसी भी भारतीय फिल्म में नहीं देखे होंगे। इसमें 8,000 VFX शॉट्स होंगे। यह संख्या 'बाहुबली' से काफी ज्यादा है और इसमें कुल 2,500 VFX शॉट्स थे। फिल्म को भव्य रूप देने के लिए इसके कुल बजट का आधा हिस्सा VFX और CGI पर खर्च किया गया है। 3-डी फॉर्मेट पर बन रही यह फिल्म पांच भाषाओं हिंदी, तेलुगु, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।

वर्कफ्रंट

पिछली बार फिल्म 'त्रिभंगा' में नजर आई थीं काजोल

काजोल की बात करें तो वह पिछली बार जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'त्रिभंगा' में नजर आई थीं। रेणुका शहाणे ने इस फिल्म का निर्देशन किया था और अजय देवगन इसके निर्माता थे। इससे पहले उन्हें निर्देशक प्रियंका बनर्जी की शॉर्ट फिल्म 'देवी' में देखा गया था। बड़े बजट की फिल्म में वह अपने पति अजय देवगन के साथ आखिरी बार 'तान्हाजी' में नजर आई थीं। इसमें उन्होंने अजय की पत्नी का किरदार निभाकर खूब वाहवाही लूटी थी।