
क्या करण से रिश्ता टूटने के बाद 'बिग बॉस' के घर में दाखिल होंगी निशा रावल?
क्या है खबर?
'बिग बॉस OTT' 8 अगस्त से शुरू हो रहा है। जहां खबर है कि इसमें नजर आने वाले सेलेब्रिटी कंटेस्टेंट को क्वारंटाइन कर दिया गया है, वहीं, कुछ सितारों से निर्माता अब भी संपर्क कर रहे हैं।
हाल ही में खबर आई थी कि शमिता शेट्टी को इसके लिए फाइनल कर दिया गया है। अब खबर आ रही है कि टीवी अभिनेत्री निशा रावल से भी इसके लिए संपर्क किया गया है।
आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
अभिनेत्री से लगातार बातचीत कर रहे निर्माता
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, निर्माता शो के लिए निशा रावल से बात कर रहे हैं। वे लगातार उनके संपर्क में हैं। हालांकि, अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।
'बिग बॉस OTT' यानी 'बिग बॉस 15' के लिए अभी सितारों से बातचीत चल रही है, लेकिन फाइनल नाम कौन-कौन से होंगे, यह अगस्त के आखिर तक बताए जाएंगे।
अब निशा ने शो के लिए हामी भरी है या नहीं, यह तो आने वाले दिनों में पता चल ही जाएगा।
रुचि
निशा ने 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने में दिखाई थी दिलचस्पी
बता दें कि निशा को 'बिग बॉस' का हिस्सा बनने में कोई गुरेज नहीं है। उन्होंने एक हालिया इंटरव्यू में इच्छा जाहिर की थी कि अगर ऑफर मिला तो वह 'बिग बॉस' का हिस्सा बनना चाहेंगी।
हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि वह अपना शो भी लेकर आ रही हैं और कुछ बिजनेस भी संभाल रही हैं। ऐसे में अगर इन सबके बीच उन्हें वक्त मिल जाएगा तो वह जरूर सलमान खान के शो का हिस्सा बनना चाहेंगी।
चर्चा
पति पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने को लेकर सुर्खियों में थीं निशा
निशा कुछ हफ्ते पहले पति करण मेहरा पर घरेलू हिंसा और शोषण का आरोप लगाने को लेकर चर्चा में थीं। तब उन्होंने पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर उन्हें गिरफ्तार भी करवा दिया था।
निशा और करण फिलहाल तलाक और बेटे कविश की कस्टडी को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं। कभी एक-दूजे के प्यार में डूबे निशा-करण ने पांच साल डेटिंग के बाद 24 नवंबर, 2012 को शादी की थी और 2017 में निशा ने कविश को जन्म दिया था।
जानकारी
'बिग बॉस 15' को OTT पर होस्ट करेंगे करण जौहर
'बिग बॉस 15' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करेंगे। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर छह हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा।
इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। वूट पर शो का प्रसारण 8 अगस्त से शुरू होगा।
बताया जा रहा है कि नेहा भसीन, दिव्या अग्रवाल, करण नाथ, उर्फी जावेद, प्रतीक सहजपाल, नेहा मलिक और रोहित रेड्डी इस सीजन में दिखाई देंगे। रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं।