करण मेहरा फिर हो सकते हैं गिरफ्तार, मुंबई पुलिस ने दर्ज किया घरेलू हिंसा का मामला
करण मेहरा और निशा रावल की जोड़ी छोटे पर्दे की लोकप्रिय जोड़ियों में से एक रही है। दोनों सोशल मीडिया पर अपनी खूबसूरत तस्वीरों और वीडियो के जरिए फैंस के साथ जुड़े रहते थे, लेकिन कुछ समय पहले ही निशा ने करण के खिलाफ FIR दर्ज कराकर सबको हैरान कर दिया। खबर है कि मुंबई के गोरेगांव पुलिस स्टेशन में करण के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।
निशा ने करण के परिवार को भी बनाया आरोपी
इंडिया टुडे के मुताबिक करण पर घरेलू हिंसा, प्रताड़ना, मारपीट और 1 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। अगर करण के खिलाफ सबूत मिलते हैं तो उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। निशा ने करण के परिवार के सदस्यों अजय मेहरा, बेला मेहरा और कुणाल मेहरा पर मारपीट व जानबूझकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। निशा का आरोप है कि करण ने उनके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपये से अधिक राशि निकाल ली है।
इससे पहले जमानत पर रिहा हो गए थे करण
निशा ने 31 मई को करण के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए 25 जून को पुलिस ने केस दर्ज किया। हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। निशा ने अपनी शिकायत में करण मेहरा पर मारपीट के आरोप लगाए थे। इस दौरान निशा के सिर पर चोट के निशान भी थे। पुलिस ने तब करण को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन उसके बाद उन्हें जमानत पर छोड़ दिया गया।
निशा के आरोपों पर क्या बोले थे करण?
ईटाइम्स से करण ने कहा था, "मैंने कभी निशा के साथ मारपीट नहीं की। मैं क्या उसे मारूंगा। मारपीट की आदत उसे है, मुझे नहीं। मैं निशा के व्यवहार से तंग आ चुका था। एक वक्त तो लगने लगा था कि मुझे अपना जीवन ही खत्म कर लेना चाहिए।" उन्होंने कहा, "सोचता था कि मैं कैसे ऐसी नरक की जिंदगी जी सकता हूं? निशा ने जानबूझकर अपना सिर दीवार में मारा था क्योंकि वह बाइपोलर डिसऑर्डर से पीड़ित है।"
2012 में शादी के बंधन में बंधे थे करण-निशा
कभी एक-दूजे के प्यार में डूबे निशा-करण ने पांच साल डेटिंग के बाद 24 नवंबर, 2012 को शादी की थी। 2017 में निशा ने बेटे कविश को जन्म दिया। निशा से लड़ाई के बाद करण को अपने बेटे की चिंता है। उनका मानना है कि कविश अपनी मां के पास सुरक्षित नहीं है। निशा और करण की लड़ाई सोशल मीडिया पर लोगों के लिए चर्चा का विषय बनी हुई है। इस पर तमाम कलाकारों की प्रतिक्रिया आ रही है।