'ये दिल आशिकाना' फेम अभिनेता करण नाथ 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण में दिखेंगे
बिग बॉस टीवी का सबसे लोकप्रिय शो माना जाता है। बहुत जल्द 'बिग बॉस 15' का प्रसारण शुरू होने वाला है। फिलहाल 'बिग बॉस 15' के लिए कास्टिंग की प्रक्रिया चल रही है। आए दिन इस शो से नए कलाकारों के नाम जुड़ रहे हैं। फैंस शो का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब जानकारी सामने आ रही है कि फिल्म 'ये दिल आशिकाना' से सुर्खियां बटोरने वाले अभिनेता करण नाथ 'बिग बॉस 15' का हिस्सा हो सकते हैं।
'बिग बॉस 15' के साथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर एंट्री करेंगे करण नाथ
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के मुताबिक, करण नाथ को 'बिग बॉस 15' के OTT संस्करण के लिए कास्ट किया गया है। सूत्र ने बताया कि इस शो के OTT संस्करण के लिए मेकर्स ने करण नाथ के नाम पर अपनी मुहर लगा दी है। 'बिग बॉस 15' के साथ ही करण नाथ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी एंट्री करेंगे। करीब एक दशक बाद उन्होंने 'गन्स ऑफ बनारस' से फिल्मों में वापसी की थी। यह फिल्म फरवरी, 2020 में रिलीज हुई थी।
करण नाथ के साथ बातचीत में लगे थे मेकर्स
एक सूत्र ने कहा, "करण नाथ को बिग बॉस के OTT संस्करण के लिए एक प्रतियोगी के रूप में कन्फर्म किया जा चुका है। अभिनेता लंबे समय से निर्माताओं के साथ बातचीत कर रहे थे। अंतत: वह शो का हिस्सा होंगे।" करण नाथ के साथ शो के लिए कई कलाकारों के नाम चर्चा में चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि नेहा भसीन, दिव्या अग्रवाल, उर्फी जावेद, प्रतीक सहजपाल, नेहा मलिक और रोहित रेड्डी इस सीजन में दिखाई देंगे।
वूट पर 8 अगस्त से शुरू होगा प्रसारण
करण नाथ को हाल में एक स्टूडियो के आसपास देखा गया था। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वह वहां 'बिग बॉस 15' के प्रोमो को शूट करने के लिए गए थे। हालांकि, उनके नाम को लेकर फिलहाल कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। 'बिग बॉस 15' को पहले वूट पर 6 हफ्ते के लिए प्रसारित किया जाएगा। इसके बाद इसे कलर्स टीवी पर लॉन्च किया जाएगा। वूट पर शो का प्रसारण 8 अगस्त से शुरू होगा।
'बिग बॉस 15' को OTT पर होस्ट करेंगे करण जौहर
'बिग बॉस 15' को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर फिल्म निर्माता करण जौहर होस्ट करेंगे। करण शो में सलमान खान को रिप्लेस करेंगे। 'कॉफी विद करण' के कई सीजन को होस्ट करने के बाद करण इस बार नई भूमिका में दिखेंगे। करण ने दावा किया था कि बिग बॉस का OTT संस्करण बहुत अधिक सनसनीखेज और नाटकीय होने वाला है। अभिनेत्री रुबीना दिलैक शो के पिछले सीजन की विजेता थीं। 'बिग बॉस' का पहला सीजन 2006 में आया था।