कंगना ने देखी 'थलाइवी', बताई अपने करियर की अब तक की सबसे बेहतरीन फिल्म
कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, अब इस फिल्म में वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता का जीवन जो पर्दे पर उतारने वाली हैं। उनकी इस फिल्म को लेकर प्रशंसकों के बीच गजब का उत्साह है। खुद कंगना ने भी अपनी यह फिल्म देख ली है और फिल्म देखने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे दी है। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
दर्शकों को सिनेमाघरों में वापस लेकर आएगी फिल्म
कंगना रनौत का रिव्यू देख सोशल मीडिया पर प्रशंसक 'थलाइवी' की रिलीज को लेकर पहले से कहीं ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर इस फिल्म का पोस्टर शेयर किया और इसके साथ लिखा, 'मेरे करियर की अब तक की सर्वश्रेष्ठ फिल्म 'थलाइवी' को देखने का अनुभव बेहद सुखद रहा। 'थलाइवी' एक नाटकीय अनुभव है, उम्मीद है कि हिंदी मल्टीप्लेक्स भी इसे चलाएंगे। मुझे पूरा विश्वास है कि ये दर्शकों को सिनेमाघरों में वापसी लाएगी।'
कंगना ने मल्टीप्लेक्स के मालिकों पर लगाया था गुटबाजी का आरोप
इससे पहले कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था, 'इस मुश्किल घड़ी में एक-दूसरे का साथ दें। कुछ ऐसी फिल्में हैं, जो सिनेमाघरों में रिलीज होने का दम रखती हैं, लेकिन उन्हें सिनेमाघरों में रिलीज नहीं किया जा रहा है। जैसे फिल्म 'थलाइवी' के निर्माता काफी कुछ समझौता करते हुए फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने का जोखिम ले रहे हैं।' कंगना ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा के मालिकों पर गुटबाजी करने का आरोप भी लगाया था।
जयललिता का सफर पर्दे पर दिखाएंगी कंगना
'थलाइवी' में जयललिता के किरदार को जीवंत करने के लिए कंगना ने करीब 20 किलो वजन बढाया था। फिल्म 10 सितंबर को रिलीज हो रही है। एएल विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक्टिंग से लेकर राजनीति तक के सफर में जयललिता को किन-किन हालातों से गुजरना पड़ा? अभिनेता अरविंद स्वामी भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। थिएटर रिलीज के बाद 'थलाइवी' हिंदी में नेटफ्लिक्स पर जारी होगी।
कंगना की ये फिल्में भी हैं कतार में
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही हैं। वह फिल्म 'धाकड़' का हिस्सा हैं। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है। कंगना बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी दर्शकों के बीच पेश करने वाली है।