सिनेमाघरों ने 'थलाइवी' को रिलीज करने से किया इनकार, कंगना ने सोशल मीडिया पर की पुष्टि
कंगना रनौत बुहचर्चित फिल्म 'थलाइवी' को लेकर चर्चा में रही हैं। हाल ही में इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान किया गया है। यह फिल्म 10 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। हाल में केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) ने कंगना की 'थलाइवी' को 'U' सर्टिफिकेट के साथ पास किया था। अब जानकारी सामने आ रही है कि मल्टीप्लेक्स मालिक इस फिल्म को रिलीज करने से बचना चाहते हैं। आगे पढ़िए पूरी खबर।
इसलिए फिल्म की रिलीज में हो रही बाधा
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अधिकांश मल्टीप्लेक्स फिल्म 'थलाइवी' को रिलीज नहीं करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि मल्टीप्लेक्स को कोरोना वायरस के दौरान सख्त प्रोटोकॉल का पालन करना पड़ रहा है। हाल ही में सिनेमाघरों में आई अक्षय कुमार अभिनीत 'बेल बॉटम' और अमिताभ बच्चन की फिल्म 'चेहरे' के दौरान भी इन नियमों का पालन किया गया है। कंगना ने इस संबंध में अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर जानकारी शेयर की है।
कंगना ने मल्टीप्लेक्स से फिल्म को रिलीज करने का किया अनुरोध
मामले में कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर मल्टीप्लेक्स मालिकों से 'थलाइवी' को रिलीज करने का अनुरोध किया है। कंगना ने अपने पोस्ट मे लिखा, 'इस मुश्किल भरे समय में कृपया एक-दूसरे का साथ दें। कोई भी फिल्म थिएटर में रिलीज नहीं हो पा रही है। कुछ ही फिल्म थिएटर में रिलीज होने का दम रखती है। मेरे फिल्म के प्रोड्यूसर विष्णुवर्धन इंदुरी और शैलेश आर सिंह समझौता करते हुए थिएटर में रिलीज करने की सोच रहे हैं।'
कंगना ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर करके की अपील
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है कि उन्हें मल्टीप्लेक्स का समर्थन नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि तीन मल्टीप्लेक्स चैन ने उनकी फिल्म 'थलाइवी' को रिलीज करने से इनकार कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्म को केवल दो सप्ताह का विंडो मिला है। कोरोना वायरस के प्रकोप के कारण सिनेमाघरों को देशभर में 50 फीसदी क्षमता के साथ संचालित करने की अनुमति मिली है।
यहां देखिए कंगना ने क्या कहा
दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में देखेंगी कंगना
फिल्म में कंगना को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में देखा जाएगा। यह उनकी बायोपिक फिल्म है। एएल विजय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को हिन्दी के अलावा कई भाषओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। फिल्म में MGR की भूमिका में अभिनेता अरविंद स्वामी, एम करुणानिधि के किरदार में प्रकाश राज और जयललिता की मां संध्या के किरदार में भाग्यश्री को देखा जाएगा।
थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में रिलीज होगी फिल्म
थिएटर में रिलीज होने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में रिलीज होगी। कंगना की 'थलाइवी' को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे विभिन्न भाषाओं में पूरे देश के लोग देखेंगे। कोरोना महामारी के कारण 'थलाइवी' की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है। यह फिल्म पहले इस साल 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी।