
कंगना ने 'इमरजेंसी' में इंदिरा गांधी बनने की तैयारी शुरू की, देखिए तस्वीरें
क्या है खबर?
कंगना रनौत पिछले काफी समय से इंदिरा गांधी पर आधारित फिल्म को लेकर चर्चा में हैं और अब उन्होंने यह भी साफ कर दिया है कि इस फिल्म के निर्देशन की कमान भी वह खुद ही संभाल रही हैं।
कंगना ने फिल्म की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने फिल्म का ऐलान करते हुए सोशल मीडिया पर इससे जुड़ीं कुछ तस्वीरें भी साझा की हैं।
आइए जानते हैं कंगना ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
सूचना
आज हमने 'इमरजेंसी' की यात्रा शुरू की- कंगना
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कई तस्वीरें शेयर की हैं। इस तस्वीर में कंगना के प्रोस्थेटिक मेकअप के लिए चेहरे का नाप लिया जा रहा है। उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'हर किरदार एक नई यात्रा की एक खूबसूरत शुरुआत है। आज हमने फिल्म 'इमरजेंसी' की यात्रा शुरू की। बॉडी, फेस स्कैन किया ताकि लुक सही हो।'
कंगना ने लिखा, 'कई बेहतरीन कलाकार एक साथ आ रहे हैं। यह एक बहुत ही खास फिल्म होने वाली है।'
सराहना
इस फिल्म के लिए मुझसे बेहतर निर्देशक नहीं हो सकता- कंगना
कंगना ने कू ऐप पर लिखा, 'इमरजेंसी के जरिए दोबारा निर्देशक की टोपी पहनकर मेरा उत्साह चरम पर है। एक साल से ज्यादा समय तक इस पर काम करने के बाद मैं यह कह सकती हूं कि इस फिल्म का निर्देशन मुझसे बेहतर कोई नहीं कर सकता।'
उन्होंने लिखा, 'भले ही मैंने इसके लिए कई चीजों का त्याग किया हो, लेकिन मैं इस पर पूरी तरह से समर्पित हूं। यह एक जबरदस्त यात्रा होने जा रही है।'
जानकारी
जानिए फिल्म 'इमरजेंसी' के बारे में
कंगना ने इस फिल्म की जानकारी देते हुए कहा था कि यह इंदिरा गांधी की बायोपिक नहीं है। ये एक पीरियड फिल्म होगी, जिसमें उनके दो बड़े फैसलों आपातकाल और ऑपरेशन ब्लूस्टार को दिखाया जाएगा।
फिल्म में इंदिरा गांधी के कदम से कदम मिलकर चलने वाले राजनेता संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरार जी देसाई, लाल बहादुर शास्त्री और विपक्ष के तमाम बड़े नेता भी नजर आएंगे।
'इमरजेंसी' को कंगना की होम प्रोडक्शन कंपनी मणिकर्णिका फिल्म्स प्रोड्यूस कर रही है।
फिल्में
कंगना की ये फिल्में भी हैं कतार में
कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी।
रजनीश घई के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धाकड़' में कंगना जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। वह निर्देशक सर्वेश मेवाड़ा की फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं।
कंगना कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' भी लेकर आ रही हैं।