कंगना ने पूरी की 'धाकड़' की शूटिंग, अक्टूबर में रिलीज होगी फिल्म
क्या है खबर?
कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म 'धाकड़' को लेकर चर्चा में हैं और हों भी क्यों ना, इस फिल्म में वह अपने करियर में पहली बार धाकड़ एक्शन करती जो नजर आएंगी।
अब कंगना ने अपनी इस बहुचर्चित फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली है। सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों को उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी होने की जानकारी दी है।
फिल्म का शूटिंग पूरी कर कंगना उदास हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
पोस्ट
फिल्म की टीम को मिस कर रहीं कंगना
कंगना ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'फिल्म 'धाकड़' की शूटिंग पूरी हो गई है। अभी से फिल्म की टीम की इतनी याद आ रही है।' कंगना ने फिल्म के सेट से एक वीडियो भी शेयर किया है।
इससे पहले एक पोस्ट में कंगना ने लिखा था, 'धाकड़ की शूटिंग कुछ ही दिन में पूरी हो जाएगी, लेकिन इस फिल्म में मेरा किरदार हमेशा मेरे अंदर जिंदा रहेगा।'
बता दें कि यह फिल्म 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
घोषणा
कंगना ने 2019 में किया था इस फिल्म का ऐलान
धाकड़' को रजनीश राजी घई निर्देशित कर रहे हैं, वहीं, सोहेल मकलाई फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। कंगना ने 2019 में इस फिल्म की घोषणा की थी।
फिल्म में दिव्या दत्ता और अर्जुन रामपाल भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसमेंं कंगना खतरनाक एक्शन करती नजर आएंगी।
उन्होंने कुछ समय पहले सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी थी कि इस फिल्म के महज एक एक्शन सीक्वेंस पर 25 करोड़ रुपये से ज्यादा रकम खर्च की गई है।
चर्चा
अपने होम प्रोडक्शन की फिल्म को लेकर भी सुर्खियों में हैं कंगना
कंगना अब प्रोडक्शन की दुनिया में भी अपनी किस्मत आजमाने जा रही हैं। पिछले महीने उन्होंने घोषणा की थी कि उनके प्रोडक्शन की पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी नजर आएंगे।
कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, 'हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की टीम में शामिल हो गए हैं। हम अपने शेर को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।'
फिल्में
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी कंगना
कंगना तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता के जीवन पर बनी फिल्म 'थलाइवी' में नजर आएंगी। कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं।
कंगना कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही हैं।
भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी लोगों के बीच चर्चा में है। इस फिल्म की निर्देशक और प्रोड्यूसर भी कंगना ही हैं।