कंगना रनौत ने जारी की 'थलाइवी' की रिलीज डेट, देखिए फिल्म का नया पोस्टर
कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से है और हो भी क्यों ना, इस फिल्म में वह तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री और दिग्गज अभिनेत्री जयललिता का जीवन जो पर्दे पर उतारने जा रही हैं। बीते दिन खबर आई थी कि यह फिल्म डिजिटल प्लेटफॉर्म से पहले सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अब कंगना ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान भी कर दिया है। आइए जानते हैं पर्दे पर कब आएगी 'थलाइवी'।
10 सितंबर को दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
कंगना ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर कर इसकी रिलीज की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, 'एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व की कहानी, जिसे बड़े पर्दे पर ही जगह मिलनी चाहिए। वह फिर एक सुपरस्टार की तरह सिनेमाघरों में एंट्री करने वाली हैं। एक ऐसी जगह, जहां से वह ताल्लुक रखती हैं। 'थलाइवी' सिनेमाघरों में 10 सितंबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।' कंगना के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस फिल्म को लेकर और उत्साहित हो गए हैं।
यहां देखिए कंगना का पोस्ट
सिनेमाघरों के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फिल्म
पहले खबरें आई थीं कि 'थलाइवी' सीधे OTT पर रिलीज होगी। चर्चा थी कि फिल्म को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मेकर्स को बड़ी रकम ऑफर की गई है, लेकिन फिर यह साफ हो गया कि फिल्म को पहले देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। उसके बाद यह OTT पर आएगी। थिएटर रिलीज के बाद 'थलाइवी' हिंदी में नेटफ्लिक्स पर जारी होगी और तमिल, तेलुगु, कन्नड़ व मलयालम भाषाओं में प्राइम वीडियो पर जारी की जाएगी।
जयललिता का सफर पर्दे पर दिखाएंगी कंगना
'थलाइवी' में जयललिता के किरदार को जीवंत करने के लिए कंगना ने करीब 20 किलो वजन बढाया था। उनका यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी सुर्खियों में रहा। एएल विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक्टिंग से लेकर राजनीति तक के सफर में जयललिता को किन-किन हालातों से गुजरना पड़ा। अभिनेता अरविंद स्वामी भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कोरोना महामारी के कारण फिल्म की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है।
कंगना की ये फिल्में भी हैं कतार में
कंगना फिल्म 'तेजस' का हिस्सा हैं, जिसमें वह एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही हैं। वह फिल्म 'धाकड़' का हिस्सा हैं। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। भारत की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित कंगना की फिल्म 'इमर्जेंसी' भी खूब चर्चा में है। कंगना बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' भी दर्शकों के बीच पेश करने वाली है।