
कंगना की फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में दिखेंगे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभिनेत्री ने की घोषणा
क्या है खबर?
कंगना रनौत ने कई फिल्मों में अपने शानदार अभिनय से दर्शकों को प्रभावित है। अब वह फिल्म प्रोडक्शन के क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमाने वाली हैं।
कंगना ने मंगलवार को घोषणा की है कि बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनके प्रोडक्शन तले बनने वाली आगामी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' में शामिल हो गए हैं।
यह फिल्म कंगना के अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले बनेगी। कंगना ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी साझा की है।
बयान
हमारी टीम में स्वागत है नवाजुद्दीन सर- कंगना
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर बताया है कि उनकी फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की टीम में नवाजुद्दीन शामिल हुए हैं।
कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'हमारी टीम में आपका स्वागत है नवाजुद्दीन सर।'
इससे पहले दिवंगत अभिनेता इरफान खान 'टीकू वेड्स शेरू' में काम करने वाले थे। पिछले साल इरफान कैंसर की बीमारी के कारण दुनिया को अलविदा कह गए।
अभी यह तय नहीं है कि कंगना भी फिल्म में नजर आएंगी या नहीं।
सूचना
फिल्म की शूटिंग जल्द हो सकती है शुरू
कंगना के प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स ने भी अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर नवाजुद्दीन के फिल्म से जुड़ने की जानकारी साझा की है।
मणिकर्णिका फिल्म्स के इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा गया, 'हमारी पीढ़ी के सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फिल्म 'टीकू वेड्स शेरू' की टीम में शामिल हो गए हैं। हम अपने शेर को पाकर गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होने की उम्मीद है।'
यह कंगना के प्रोडक्शन में बनने वाली पहली फिल्म होगी।
जानकारी
2020 में लॉन्च हुआ था मणिकर्णिका फिल्म्स
कंगना ने अपने प्रोडक्शन हाउस मणिकर्णिका फिल्म्स को 2020 में लॉन्च किया था।
मणिकर्णिका फिल्म्स के लॉन्च के बाद कंगना की बहन रंगोली ने ट्विटर पर बताया था कि कंगना अपने प्रोजेक्ट में एक निर्देशक और निर्माता के रूप में काम करेंगी।
बताया गया था कि कंगना के भाई अक्षित कानूनी और वित्त विभाग का काम संभालेंगे।
यह पहली बार है जब नवाजुद्दीन और कंगना किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम करेंगे।
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में दिखेंगे नवाजुद्दीन और कंगना
नवाजुद्दीन फिल्म 'संगीन' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। इसके अलावा वो कुशन नंदी की फिल्म 'जोगिरा सा रा रा' में दिखाई देंगे। नवाजुद्दीन जल्द ही फिल्म 'बोले चूड़ियां' में भी दिखने वाले हैं।
कंगना आगामी फिल्म 'धाकड़' में नजर आ सकती हैं। इसके अलावा वह फिल्म 'तेजस' भी नजर आने वाली हैं। कंगना इस फिल्म में एक फायटर पायलट की भूमिका में दिखेंगी।
वह फिल्म 'थलाइवी' में एक राजनीतिक किरदार को पर्दे पर निभाते हुए नजर आएंगी।