LOADING...
कंगना की फिल्म 'थलाइवी' का पहला गाना रिलीज, देखें वीडियो

कंगना की फिल्म 'थलाइवी' का पहला गाना रिलीज, देखें वीडियो

Apr 02, 2021
06:49 pm

क्या है खबर?

कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' का पहला गाना 'चली-चली..' आखिरकार रिलीज हो गया है। इस गाने में कंगना एक बिल्कुल अलग अवतार में नजर आ रही हैं। साउथ की लोकप्रिय अभिनेत्री सामंथा अक्किनेनी ने गाने के हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषाओं के वर्जन को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। इस गाने की झलक फिल्म के ट्रेलर में भी देखने को मिली थी। कंगना ने इस गाने के साथ कितना न्याय किया है, आइए देखते हैं।

सफरनामा

गाने में दिखा जयललिता के अभिनय से सियासत तक का सफर

सामंथा ने गाना शेयर कर लिखा, 'अम्मा की बेजोड़ इनायत और पर्दे पर उनकी शानदार उपस्थिति से तो सभी वाकिफ हैं। सिनेमा से लेकर मुख्मंत्री बनने तक उनके नायब सफर को देखिए।' 'चली-चली' का संगीत जी वी प्रकाश कुमार ने दिया है, जबकि सैंधवी ने इसे अपनी आवाज से सजाया है। इसके बोल इरशाद कामिल ने लिखे हैं। यह गाना जयललिता के करियर के शुरआती दिनों को दिखाता है। इसमें जयललिता के हर एक रूप को कैद किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें सामंथा का पोस्ट

प्रतिक्रिया

प्रशंसकों को खूब भा रहा कंगना का अंदाज

इस गाने में कंगना अपने अंदाज और अभिनय से लोगों को दिवंगत जयललिता की याद दिलाने में सफल नजर आ रही हैं। वह जबरदस्त खूबसूरत दिख रही हैं। कई प्रशंसकों ने कंगना की पिंक ड्रेस देख कहा, यह ठीक वैसी ही ड्रेस है, जैसी जया अम्मा अपनी फिल्मों में पहना करती थीं। कुछ ने कहा, 'कंगना+ थलाइवी= आग।' एक फैन ने लिखा, 'कंगना की एक्टिंग इतनी रियल है जैसे अम्मा की आत्मा कंगना की बॉडी में हो।'

जानकारी

23 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म 'थलाइवी'

पिछले महीने कंगना के जन्मदिन पर 'थलाइवी' का ट्रेलर रिलीज हआ था। यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। जयललिता के किरदार को जीवंत करने के लिए कंगना ने करीब 20 किलो वजन बढाया था। उनका यह बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन काफी सुर्खियों में रहा। ए.एल विजय के निर्देशन में बनी इस फिल्म में दिखाया गया है कि एक्टिंग से लेकर राजनीति तक के सफर में जयललिता को किन-किन हालातों से गुजरना पड़ा।

वर्कफ्रंट

ये हैं कंगना की आने वाली फिल्में

'थलाइवी' के अलावा कंगना निर्देशक रजनीश घई की फिल्म 'धाकड़' में नजर आएंगी। इसमें वह जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। वह सर्वेश मेवाड़ा के निर्देशन में बनी फिल्म 'तेजस' का भी हिस्सा हैं, जिसमें कंगना एयरफोर्स पायलट की भूमिका निभाने वाली हैं। कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार निभाती भी नजर आएंगी। वह कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही है। उनकी इस फिल्म के निर्माता कमल जैन हैं।