जन्मदिन विशेष: जल्द ही इन फिल्मों में नजर आएंगी कंगना रनौत
कंगना रनौत आज अपना 34वां जन्मदिन मना रही हैं। जन्मदिन से एक दिन पहले ही कंगना को एक बेहद खास तोहफा मिला है। उन्हें 'मणिकर्णिका' और 'पंगा' जैसी अपनी दो फिल्मों के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है। ऐसे में यह उनके लिए डबल सेलिब्रेशन का मौका है। कंगना आने वाले दिनों में 'तेजस' से लेकर 'धाकड़' जैसी कई फिल्मों में अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरती नजर आएंगी। आइए कंगना की आगामी फिल्मों पर डालते हैं नजर।
'थलाइवी' में जयललिता का जीवन पर्दे पर उतारेंगी कंगना
'थलाइवी' अभिनेत्री और फिर राजनेता बनीं जयललिता के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म के लिए कंगना ने भरतनाट्यम के गुर सीखने से लेकर तमिल भाषा और जयललिता के हाव-भाव को अपने आप मे उतारने के लिए काफी मेहनत की है। कंगना और अभिनेता अरविंद स्वामी की केमिस्ट्री भी फिल्म का मुख्य आकर्षण है। कंगना के जन्मदिन के मौके पर फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। 'थलाइवी' इस साल 23 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।
'धाकड़' में अपने एक्शन से दर्शकों को हैरान करेंगी कंगना
रजनीश घई के निर्देशन में बन रही फिल्म 'धाकड़' में कंगना जबरदस्त एक्शन करती दिखेंगी। उन्होंने फिल्म के एक एक्शन सीन का वीडियो पोस्ट कर लिखा था, 'मैंने कोई ऐसा डायरेक्टर नहीं देखा, जो रिहर्सल्स को इतना समय और महत्व देता है। अभी तक का सबसे बड़ा एक्शन सीक्वेंस शूट किया जाएगा, लेकिन मैं उसकी तैयारी देख हैरान हूं। कंगना ने लिखा था, '25 करोड़ से ज्यादा सिर्फ इस एक एक्शन सीक्वेंस पर खर्च किए जा रहे हैं।'
यहां देखें वीडियो
कंगना 'तेजस' में बनेंगी एयरफोर्स पायलट
फिल्म 'तेजस' में कंगना एयरफोर्स पायलट की भूमिका में दिखेंगी। मुंबई मिरर से बातचीत में कगंना ने कहा था कि उन्हें बचपन से ही फोर्स से लगाव था। वह हमेशा से एक फौजी का किरदार निभाना चाहती थीं। कगंना ने कहा था कि लोगों को अब जानना चाहिए कि आर्म्ड फोर्स में महिलाओं का कितना बड़ा योगदान होता है। बता दें कि इस फिल्म के निर्माता रॉनी स्क्रूवाला हैं और सर्वेश मेवाड़ा फिल्म के निर्देशक हैं।
इंदिरा गांधी का किरदार भी निभाएंगी कंगना
कंगना देश की पहली महिला प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का किरदार पर्दे पर निभाती नजर आएंगी। उनकी तरफ से जारी किए गए बयान में कहा गया था कि यह पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म आज की पीढ़ी को समाज में राजनीति के खेल दिखाएगी। उन्हें समझाएगी कि आखिर शुरुआत से ही देश में राजनीति किस कदर हावी रही है। फिल्म में संजय गांधी, राजीव गांधी, मोरारजी देसाई और लाल बहादुर शास्त्री की भूमिका के लिए कुछ मशहूर कलाकारों का चयन किया जाएगा।
'मणिकर्णिका रिटर्न्स' में कश्मीर की रानी बनने जा रहीं कंगना
झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बाद कंगना इस बार कश्मीर की एक रानी पर फिल्म 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा' लेकर आ रही हैं। कंगना ने ट्वीट किया था, 'हमारा भारतवर्ष साक्षी रहा है झांसी की रानी जैसी वीरांगनाओं की कहानी का। ऐसी ही एक और अनकही वीरगाथा कश्मीर की एक रानी की, जिसने महमूद गजनवी को एक नहीं, दो बार हराया। लेकर आ रहे हैं कमल जैन और मैं, 'मणिकर्णिका रिटर्न्स-द लीजेंड ऑफ दिद्दा।'