'बेल बॉटम' के बाद कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' सिनेमाघरों में होगी रिलीज
कोरोना वायरस की महामारी का असर मनोरंजन जगत पर भी पड़ा है। इसके कारण देश के अधिकांश हिस्सों में सिनेमाघर बंद पड़े हैं। ऐसे में कई फिल्मों की रिलीज को टालना पड़ा है। लॉकडाउन के बाद हाल ही में 'बेल बॉटम' थिएटर में रिलीज हुई है। अब जानकारी सामने आई है कि कंगना रनौत की फिल्म 'थलाइवी' भी सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस संबंध में अभिनेत्री कंगना ने खुद सोशल मीडिया पर पुष्टि की है।
थिएट्रिकल रिलीज के बाद नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में रिलीज होगी फिल्म
कंगना ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक खबर शेयर की है, जिसमें कहा गया है कि 'थलाइवी' जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होगी। उन्होंने एंटरटनेटमेंट राइटर श्रीधर पिल्लई के ट्वीट का एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है। इस ट्वीट में लिखा गया, 'OTT पर ऑफर मिलने के बावजूद 'थलाइवी' को पूरे देश के सिनेमाघरों में बहुत जल्द रिलीज किया जाएगा। थिएटर में रिलीज होने के बाद फिल्म नेटफ्लिक्स पर हिन्दी में रिलीज होगी।'
इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट कंगना ने किया शेयर
क्षेत्रीय भाषाओं में अमेजन पर आएगी फिल्म
श्रीधर ने अपने ट्विटर पोस्ट में आगे बताया कि कंगना की 'थलाइवी' को तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इससे पहले ऐसी खबरें सामने आई थीं कि यह फिल्म OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। बताया गया था कि फिल्म को सीधे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने के लिए मेकर्स को बड़ी रकम ऑफर की गई है। यह एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसे विभिन्न भाषाओं में पूरे देश के लोग देखेंगे।
कई बार टली फिल्म 'थलाइवी' की रिलीज डेट
कोरोना महामारी के कारण 'थलाइवी' की रिलीज को कई बार टाला जा चुका है। यह फिल्म पहले 26 जून, 2020 को रिलीज होने वाली थी। पिछले साल कोरोना के बढ़ते मामलों के कारण निर्माताओं ने फिल्म को स्थगित कर दिया था। इसके बाद इस साल यह फिल्म 23 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी। हालांकि, कोरोना की दूसरी लहर बढ़ने के कारण फिल्म की रिलीज को एक बार फिर पोस्टपोन करना पड़ा था।
दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में देखेंगी कंगना
फिल्म में कंगना को तमिलनाडु की दिवंगत मुख्यमंत्री जयललिता के किरदार में देखा जाएगा। यह उनकी बायोपिक फिल्म है। एएल विजय के निर्देशन में बन रही इस फिल्म को हिन्दी के अलावा कई भाषओं में रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म की पटकथा केवी विजयेंद्र प्रसाद ने लिखी है। फिल्म में MGR की भूमिका में अभिनेता अरविंद स्वामी, एम करुणानिधि के किरदार में प्रकाश राज और जयललिता की मां संध्या के किरदार में भाग्यश्री को देखा जाएगा।