
जॉन अब्राहम की फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक से बाहर हुए अभिषेक बच्चन
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन यूं तो इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं।
इसके बावजूद फैंस उन्हें जॉन अब्राहम के साथ फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक में देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब इस फिल्म से जुड़ी एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो अभिषेक 'अय्यपनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक से बाहर हो गए हैं। 'अय्यपनम कोशियुम' मलयालम की सुपरहिट फिल्म है।
बयान
अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं अभिषेक- सूत्र
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'अय्यपनम कोशियुम' की हिन्दी रीमेक में जॉन के साथ अभिषेक नजर नहीं आएंगे।
एक सूत्र ने कहा, "अभिषेक अब इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। वह जॉन के साथ फिर से काम करने के लिए बेहद उत्साहित थे। कुछ चीजें होने के लिए नहीं होती हैं, जब तक कि वे वास्तव में घटित नही होतीं। अभिषेक आशा करते हैं कि वह जल्द ही जॉन के साथ एक और प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।"
सूचना
अभिषेक के रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटी टीम
इससे पहले दोनों अभिनेताओं को फिल्म 'दोस्ताना' में एक साथ देखा गया था। फिल्म में जॉन और अभिषेक की जोड़ी को पसंद किया गया था।
पिछले साल मार्च में जॉन ने मलयालम की हिट फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' का हिन्दी रीमेक बनाने के लिए उसके राइट्स खरीदे थे। इस फिल्म का निर्देशन जगन शक्ति कर रहे हैं।
खबरों की मानें तो जॉन, जगन और इस फिल्म की टीम अभिषेक के रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटी है।
ऑरिजनल फिल्म
'अय्यपनम कोशियुम' को मिली थी दर्शकों की सराहना
फिल्म 'अय्यपनम कोशियुम' पिछले साल मार्च में रिलीज हुई थी। फिल्म समीक्षकों और दर्शकों ने इस फिल्म को खूब पसंद किया था।
इस फिल्म में पृथ्वीराज और बीजू मेनन ने मुख्य भूमिका निभायी थी। इस फिल्म की कहानी एक पूर्व हवलदार और एक सब-इंस्पेक्टर के संघर्ष के इर्दगिर्द घूमती है।
इसमें पृथ्वीराज एक पूर्व हवलदार की भूमिका में होते हैं। वहीं, बीजू मेनन सब-इंस्पेक्टर की भूमिका में दिखाई देते हैं।
वर्कफ्रंट
ये हैं अभिषेक की आने वाली फिल्में
अभिषेक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह आखिरी बार फिल्म 'द बिग बुल' में दिखे थे। यह फिल्म स्टॉक ब्रोकर हर्षद मेहता की जिंदगी पर आधारित है।
अभिषेक निर्देशक सुजॉय घोष की अगली फिल्म 'बॉब बिस्वास' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में वह बॉलीवुड अभिनेत्री चित्रांगदा सेन के साथ दिखाई देंगे।
इसके अलावा वह तुषार जलोटा की सोशल कॉमेडी फिल्म 'दसवीं' में दिखने वाले हैं। अभिषेक की इस फिल्म के निर्माता दिनेश विजान हैं।