ऋतिक और दीपिका की 'फाइटर' होगी भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म
इस बात से तो आप वाकिफ होंगे कि दीपिका पादुकोण अपने करियर में पहली बार फिल्म 'फाइटर' में ऋतिक रोशन के साथ काम कर रही हैं। अब बॉलीवुड के ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर इस फिल्म का ऐलान किया है और बताया है कि यह भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी बनने जा रही है। इसके बाद प्रशंसक फिल्म को लेकर पहले से ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। आइए जानते हैं तरण ने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
तरण ने ट्विटर पर दी ये जानकारी
ट्रेड एनालिस्ट और फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने ट्विटर पर फिल्म का ऐलान करते हुए लिखा, 'बड़ी खबर। ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म में काम करने जा रहे हैं। भारत की पहली एरियल एक्शन फ्रेंचाइजी बनने जा रही 'फाइटर' के लिए तैयार हो जाएं।' तरण ने अपने पोस्ट के जरिए यह भी बताया कि फिल्म का निर्माण वायकॉम 18 स्टूडियोज के बैनर तले ममता आनंद, रमन चिब्ब और अंकु पांडे कर रहे हैं।
यहां देखिए तरण आदर्श का पोस्ट
इस साल ऋतिक के जन्मदिन पर हुआ था फिल्म का ऐलान
इस साल 10 जनवरी को यानी ऋतिक रोशन के जन्मदिन के मौके पर निर्देशक सिद्धार्थ आनंद ने 'फाइटर' की घोषणा की थी। तभी से यह फिल्म सुर्खियों में आ गई थी। इसमें ऋतिक का हाई वोल्टेज एक्शन होगा। वह एरियल स्टंट करते नजर आएंगे। ऋतिक का किरदार एयर फोर्स ऑफिसर का होगा। लगभग 250 करोड़ के बड़े बजट में बनने वाली इस फिल्म को हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
वायकॉम 18 स्टूडियो ने मारी बाजी
बीते दिनों पिंकविला की रिपोर्ट में खुलासा हुआ था कि फिल्म 'फाइटर' की रिलीज से जुड़े डिजिटल, थिएटर और सैटेलाइट राइट्स वायकॉम 18 स्टूडियोज को मिल गए हैं। बताया जा रहा था कि सिद्धार्थ आनंद के मार्फिलक्स प्रोडक्शन हाउस के साथ वायकॉम की काफी महंगी डील हुई है। फिल्म के रिलीज राइट्स को लेकर निर्माता काफी समय से कई स्टूडियोज के साथ संपर्क में थे और आखिरकार यह बाजी वायकॉम 18 स्टूडियोज के हाथ लगी।
ये हैं ऋतिक और दीपिका की आने वाली फिल्में
ऋतिक, सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म 'रामायण' में रावण की भूमिका निभाने वाले हैं। सुपरहिट तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में भी ऋतिक एक खास भूमिका निभा रहे हैं। दीपिका 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में नजर आएंगी। वह फिल्म '83' का भी हिस्सा हैं। फिल्म 'सर्कस' में वह मेहमान भूमिका निभाएंगी, वहीं 'पठान' में उन्हें शाहरुख खान के साथ मुख्य भूमिका में देखा जाएगा।