
कोरोना के कारण फिर लटक गई ऋतिक और सैफ की 'विक्रम वेधा' की शूटिंग
क्या है खबर?
पिछले साल से ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अभिनीत फिल्म 'विक्रम वेधा' का हिंदी रीमेक चर्चा में है। कोरोना महामारी की वजह से इसकी शूटिंग शुरू नहीं हो पा रही है।
अब फिर फिल्म की शूटिंग तय समय जुलाई के मध्य में शुरू नहीं हो पाएगी। दरअसल, कोरोना वायरस के नए स्वरूप डेल्टा प्लस वैरिएंट के मामलों में तेजी आने की वजह से निर्माताओं की योजना पर एक बार फिर पानी फिर गया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
सुरक्षित रास्ता अपना रहे फिल्म के निर्माता
ईटाइम्स की रिपोर्ट की मानें तो मुंबई शेड्यूल अब बाद में पूरा किया जाएगा। निर्माता अब बाहर एक महंगा सेट बनवाएंगे, सुरक्षित रास्ता अपनाएंगे ताकि बाद में दुख या अफसोस ना हो।
कोरोना वायरस के डेल्टा प्लस वैरिएंट मामलों में हुई वृद्धि के कारण फिल्म की शूटिंग शुरू होने में वक्त लगेगा। अब नई योजना के मुताबिक शूटिंग विदेश में शुरू की जाएगी। मुंबई में फिल्म की शूटिंग तब होगी, जब हालात पूरी तरह से सामान्य हो जाएंगे।
जानकारी
2017 में रिलीज हुई थी फिल्म 'विक्रम वेधा'
'विक्रम वेधा' इसी नाम से बनी सुपरहिट तमिल फिल्म का रीमेक है। 'विक्रम वेधा' 2017 में रिलीज हुई थी, जिसने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया था।
इस फिल्म में आर माधवन और विजय सेतुपति ने लीड रोल किया था। फिल्म की कहानी एक गैंगस्टर और पुलिस इंस्पेक्टर के बीच न्याय और अन्याय की लड़ाई पर बुनी गई है।
इस फिल्म का निर्देशन पुष्कर गायत्री कर रहे हैं, जिन्होंने असल फिल्म निर्देशित की थी।
फिल्में
ये हैं ऋतिक और सैफ की आने वाली फिल्में
ऋतिक सुपरहीरो फिल्म 'कृष 4' में दिखने वाले हैं। वह दीपिका पादुकोण के साथ निर्देशक सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'फाइटर' में काम कर रहे हैं। ऋतिक अपनी सुपरहिट फिल्म 'वॉर' के सीक्वल 'वॉर 2' में भी दिखने वाले हैं।
उधर सैफ फिल्म 'बंटी और बबली 2' में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी रानी मुखर्जी के साथ बनी है। वह हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूत पुलिस' में अहम भूमिका निभाने वाले हैं। सैफ फिल्म 'आदिपुरुष' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
हालात
देश में कैसी है कोरोना की मौजूदा स्थिति?
भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 46,148 नए मामले सामने आए और 979 मरीजों की मौत हुई।
इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,02,79,331 हो गई है। इनमें से 3,96,730 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।
कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में बीते दिन 9,974 लोगों को संक्रमित पाया गया, वहीं, 143 मरीजों की मौत हुई। राज्य में कुछ दिनों से 10,000 के आसपास नए मामले सामने आ रहे हैं।