दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक में साथ दिखेंगे
दीपिका पादुकोण 'द इंटर्न' की हिन्दी रीमेक को लेकर हाल में चर्चा में रही हैं। हाल ही में यह खबर आई थी कि इस फिल्म में दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर की जगह महानायक अमिताभ बच्चन नजर आने वाले हैं। पहले फिल्म में दीपिका के साथ ऋषि को कास्ट किया गया था। अब दीपिका ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए आधिकारिक तौर पर ऐलान किया है कि फिल्म में वह सदी के महानायक अमिताभ के साथ नजर आने वाली हैं।
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया फिल्म का पोस्टर
दीपिका ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म की घोषणा करते हुए फिल्म का पोस्टर शेयर किया है। दीपिका ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, 'मेरे लिए यह कितना सम्मान की बात है कि मैं एक बेहद खास को-स्टार के साथ फिर से काम करने वाली हूं। मैं अमिताभ का 'द इंटर्न' की भारतीय रीमेक की टीम में स्वागत करती हूं।' जारी किए गए पोस्टर में फिल्म से संबंधित जानकारी को शेयर किया गया है।
यहां देखिए दीपिका का इंस्टाग्राम पोस्ट
बीते साल जनवरी में हुई थी फिल्म की घोषणा
इस फिल्म को चर्चित निर्देशक अमित शर्मा निर्देशित करने वाले हैं। बीते साल जनवरी में अज्योर एंटरटेनमेंट और वार्नर ब्रदर्स ने दीपिका और ऋषि के साथ इस फिल्म की घोषणा की थी। यह 2015 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'द इंटर्न' की रीमेक होगी। 'द इंटर्न' में ऐनी हैथवे और रॉबर्ट डी नीरो मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में ऐनी और रॉबर्ट ने जो भूमिका निभाई थी, वही भूमिका दीपिका और अमिताभ निभाने वाले हैं।
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
फिल्म की घोषणा के वक्त दीपिका ने कहा था, "यह इंटिमेट और रिलेशनशिप पर आधारित फिल्म है, जो कि वर्कप्लेस के इर्दगिर्द होगी। मुझे लगता है कि यह ऐसी कहानी है, जो समय के हिसाब से बेहद प्रासंगिक लगती है।" दीपिका ने आगे बताया था कि वह एक हल्की-फुल्की कॉमेडी ड्रामा की तलाश कर रही थी और इस फिल्म की कहानी इस कसौटी पर खरा उतरती है। उन्होंने आगे कहा था कि वह इस प्रोजेक्ट से जुड़कर काफी उत्साहित हैं।
सुपरहिट फिल्म 'पीकू' में साथ दिखे थे दीपिका और अमिताभ
बता दे कि दीपिका और अमिताभ की जोड़ी को इससे पहले सुपरहिट फिल्म 'पीकू' में एक साथ देखा गया था। यह फिल्म 2015 में रिलीज हुई थी। इसमें दिवंगत अभिनेता इरफान खान भी मुख्य भूमिका में थे।
इन फिल्मों में नजर आएंगे अमिताभ और दीपिका
अमिताभ को अयान मुखर्जी की 'ब्रह्मास्त्र', नागराज मंजुले की 'झुंड़' और राम्या कृष्णनन के साथ 'तेरा यार हूं मैं' में भी देखा जाने वाला है। इसके अलावा 'आंखे 2' में भी वह अहम भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले हैं। कबीर खान की फिल्म '83' में दीपिका क्रिकेटर कपिल देव की पत्नी रोमा देव की भूमिका में दिखेंगी। वहीं, उनके पति रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव की भूमिका में नजर आएंगे। शाहरुख की फिल्म 'पठान' में भी दीपिका दिखेंगी।