Page Loader
ऋतिक ने जन्मदिन पर किया 'फाइटर' का ऐलान, पहली बार बनेगी दीपिका पादुकोण के साथ जोड़ी

ऋतिक ने जन्मदिन पर किया 'फाइटर' का ऐलान, पहली बार बनेगी दीपिका पादुकोण के साथ जोड़ी

Jan 10, 2021
04:30 pm

क्या है खबर?

पिछले कुछ दिनों से खबर आ रही है कि दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन किसी फिल्म में साथ काम करने जा रहे हैं। अब आधिकारिक तौर पर भी इस फिल्म का ऐलान कर दिया गया है। दरअसल, ऋतिक और दीपिका को 'फाइटर' शीर्षक में बन रही फिल्म में देखा जाने वाला है। यह पहला मौका है जब ऋतिक और दीपिका की जोड़ी किसी फिल्म में देखने को मिलेगी। अभिनेता ने खुद अपने ट्वीट में आज इसका ऐलान किया है।

टीजर

ऋतिक ने जारी किया टीजर

ऋतिक रोशन आज अपना 47वां जन्मदिन मना रहे हैं। पहले ही अंदाजा लगाया जा रहा था कि आज वह 'फाइटर' का ऐलान कर सकते हैं। अब उन्होंने फिल्म की घोषणा करते हुए एक 30 सेकंड का टीजर भी रिलीज किया है। इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'पेश है 'फाइटर' की पहली झलक दीपिका पादुकोण के साथ पहली उड़ान भरने के लिए उत्साहित हूं। सभी सिद्धार्थ आनंद के साथ इस मजेदार सफर के लिए तैयार हैं।'

रिलीज

जानिए कब रिलीज हो रही है फिल्म

दीपिका ने भी इस टीजर को ट्वीटर पर शेयर किया है। उन्होंने इसके साथ कैप्शन में लिखा, 'सपने सच में पूरे होते हैं।' टीजर के ऋतिक रोशन का वॉइसओवर सुनाई दे रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, "दुनिया में मिल जाएंगे आशिक कई, पर वतन से हसीं सनम नहीं होता। हीरों में सिमटकर सोने से लिपटकर मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता।" यह फिल्म 30 सितंबर, 2022 तो सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

किरदार

जानिए कैसा होगा ऋतिक का किरदार

रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में ऋतिक को एक एयरफोर्स ऑफिसर का किरदार निभाते हुए देखा जा सकता है, जबकि दीपिका के किरदार को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि 'फाइटर' के निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद के हाथों में सौंपी गई है। जो इससे पहले ऋतिक के साथ वॉर और बैंग बैंग जैसी जबरदस्त एक्शन फिल्में भी बना चुके हैं। फिल्म की शूटिंग दिसंबर, 2021 में शुरू हो सकती है।

ट्विटर पोस्ट

देखिए 'फाइटर' का टीजर

हिंट

दीपिका ने दिया था हिंट

बता दें कि 5 जनवरी को अपने 35वें जन्मदिन पर दीपिका इस फिल्म को लेकर हिंट दे चुकी हैं। ऋतिक ने जब उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी थी तब दीपिका ने उन्हें रिप्लाई करते हुए अपने एक ट्वीट में लिखा था, 'आपका बहुत शुक्रिया ऋतिक रोशन (HR)! कुछ ही दिनों में अब वक्त आने वाला है एक और बड़ा जश्न मानने का।' इसके बाद से ही दोनों के साथ फिल्म करने का अनुमान लगाया जाने लगा था।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं दीपिका और ऋतिक

दीपिका की आगामी फिल्मों पर बात करें तो इन दिनों वह शकुन बत्रा के निर्देशन में बन रही अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग में व्यस्त चल रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और अनन्या पांडे भी दिखेंगे। इसके अलावा उन्हें '83' और 'द इंटर्न' में भी देखा जाएगा। वहीं ऋतिक इस समय 'द नाइट मैनेजर' के साथ अपने डिजिटल डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद उन्हें 'कृष 4', 'फाइटर्स' और 'वॉर 2' में भी देखा जाएगा।