रामायण में ऋतिक को रावण बनाएगी हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'अवतार' की टीम- रिपोर्ट
फिल्म 'रामायण' पिछले काफी समय से चर्चा में है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन, रावण की भूमिका निभाते दिखेंगे। अब जो खबर आ रही है, उसे सुन फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ जाएगा। दरअसल, निर्माताओं ने अपनी इस फिल्म के लिए हॉलीवुड की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'अवतार' की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग टीम से संपर्क किया है, जिसने ऋतिक को रावण बनाने का बीड़ा उठाया है। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
ऋतिक के लुक पर जमकर पैसा बहाएंगे निर्माता
IWM बज की रिपोर्ट के मुताबिक सुपरहिट फिल्म 'वार' के बाद अगली फिल्म में ऋतिक को देखने के लिए दर्शक लालायित हैं। यही वजह है कि 'रामायण' में उनके किरदार की बारीकिंयों पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। ऋतिक को रावण के गेटअप में दिखाने के लिए अब हॉलीवुड फिल्म 'अवतार' की कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग टीम की मदद ली जा रही है। ऋतिक के लुक के साथ न्याय करने के लिए निर्माता पैसा बहाने से गुरेज नहीं कर रहे हैं।
फिल्म में सीता माता के रूप में दिखेंगी दीपिका
इस फिल्म में दीपिका पादुकोण सीता माता की भूमिका अदा करती दिखेंगी। उन्होंने अपने किरदार की तैयारी शुरू कर दी है। खास बात यह है कि उन्हें रुपहले पर्दे पर ऋतिक के साथ देखा जाएगा। लंबे समय से दोनों को साथ देखने का दर्शक इंतजार कर रहे हैं। अब दर्शकों की यह तमन्ना पूरी होने वाली है। फिल्म 'फाइटर' में भी ऋतिक और दीपिका साथ नजर आएंगे। दोनों सितारे अपने प्रशंसकों को डबल ट्रीट देने के लिए तैयार हैं।
भव्यता के मामले में सब पर भारी थी 'अवतार'
'अवतार' दुनिया की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक है। इसके निर्देशन की कमान जेम्स कैमरून ने संभाली थी, जिन्होंने 'टाइटैनिक' जैसी बेहतरीन फिल्म का निर्देशन किया था। इस फिल्म के लगभग 12 साल बाद उन्होंने 'अवतार' पेश की तो एक बार फिर उन्होंने भव्यता के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। पहले ही फ्रेम से यह फिल्म भव्यता का अहसास कराती है। 'अवतार' ने एनिमेशन और लाइव फिल्मों का एक नया मानदंड स्थापित किया था।
क्या दो भागों में रिलीज होगी रामायण?
इस फिल्म का निर्देशन नितेश तिवारी और रवि उद्वेवर करने वाले हैं, वहीं, श्रीधर राघवन फिल्म की पटकथा लिख रहे हैं। विवादों से बचने के लिए निर्माता ने 'रामायण' के लिए तथ्य इकट्ठे करने का काम रिसर्च विशेषज्ञों को दिया है। मधु मंटेना इसे दो भागों में रिलीज करने की सोच रहे हैं। 300 करोड़ रुपये के बजट में बनने वाली इस फिल्म में भगवान राम की भूमिका के लिए साउथ के सुपरस्टार महेश बाबू का नाम सामने आया था।