Page Loader
'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बीच OTT कंटेंट पर सरकार की सख्ती, नई एडवाइजरी जारी
OTT कंटेंट पर सरकार की सख्ती

'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद के बीच OTT कंटेंट पर सरकार की सख्ती, नई एडवाइजरी जारी

Feb 20, 2025
03:18 pm

क्या है खबर?

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' को लेकर चल रहे विवाद के बीच अब केंद्र ने OTT प्लेटफॉर्मों को एक नई एडवाइजरी जारी की है। सोशल मीडिया चैनलों और OTT कंपनियों को चेतावनी दी गई कि वे IT नियमों (2021) में निर्धारित आचार संहिता का पालन करें। यह एडवाइजरी ऐसे समय में आई है, जब हाल ही में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया की भद्दी टिप्पणी को लेकर काफी हंगामा हुआ था।

एडवाइजरी

नियमों का पालन न करने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने इस बात पर जोर दिया कि कोई भी अश्लील या आपत्तिजनक सामग्री OTT प्लेटफार्म न चलाएं। नियम नहीं मानने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा केंद्र ने OTT कंटेंट का उम्र के आधार पर वर्गीकरण करने का निर्देश भी दिया है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ने 'इंडियाज गॉट लेटेंट' विवाद पर चिंता जताते हुए केंद्र सरकार से कहा था कि वो यूट्यूब पर प्रसारित होने वाले अश्लील कंटेंट को नियंत्रित करने पर विचार करे।

निर्देश

ऐसा कोई कंटेंट प्रसारित न हो, जो कानून द्वारा प्रतिबंधित हो- केंद्र

मंत्रालय के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्मों को ऐसा कोई कंटेंट प्रसारित नहीं करना चाहिए, जो कानून द्वारा प्रतिबंधित हो। साथ ही उन्हें आयु-आधारित वर्गीकरण लागू करना होगा। मंत्रालय ने यह भी सुझाव दिया कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को 'A' रेटेड कंटेंट तक बच्चों की पहुंच रोकने के लिए एक्सेस कंट्रोल मैकेनिज्म अपनाना चाहिए और आवश्यक सतर्कता बरतनी चाहिए। नियमों के अनुसार, OTT प्लेटफॉर्मों की स्व-नियामक संस्थाएं यह सुनिश्चित करेंगी कि प्लेटफॉर्म आचार संहिता का पालन करें।

मांग

सुप्रीम कोर्ट ने सरकार से की थी ये मांग

पिछले दिनों जब अल्लाहबादिया ने अपने खिलाफ दर्ज शिकायतों को एक साथ जोड़ने की याचिका दायर की थी तो सुप्रीम कोर्ट ने यूट्यूब पर अश्लील कंटेंट को नियंत्रित करने के सरकार के विचार पर सवाल किया था। जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस एन. कोटेश्वर सिंह की पीठ ने कहा था कि यदि सरकार यूट्यूब कंटेंट के लिए कोई नियामक योजना बनाती है तो वे इस फैसले से बेहद खुश होंगे, क्योंकि यूट्यूबर्स नियमों की कमी का गलत फायदा उठा रहे हैं।

विवाद

विवाद है क्या और कैसे शुरू हुआ?

यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक प्रतियोगी से सवाल पूछा था कि क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन संबंध बनाते हुए देखेंगे या एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोक देंगे? उनके इस सवाल पर लोग भड़के हुए हैं। इस मामले में समय रैना, अलाहाबादिया और शो के निर्माताओं के खिलाफ कई पुलिस शिकायतें दर्ज की गईं और शो बंद करने की मांग उठी।