'इंडियाज गॉट लेटेंट': राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष वर्चुअली पेश होंगे समय रैना और अपूर्वा मखीजा
क्या है खबर?
समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' पर बचाल मचा हुआ है। यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने शो में माता-पिता को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद से रणवीर-समय के साथ-साथ अपूर्वा मखीजा भी लोगों के निशाने पर हैं। अर्पूवा भी इस शो में बतौर जज शामिल हुई थीं।
इस मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने रणवीर, समय और अपूर्वा को तलब किया गया है। उनको आज (17 फरवीर) NCW कार्यालय में पेश होने के लिए कहा गया है।
रिपोर्ट
समय रैना और अपूर्वा मखीजा से होगी पूछताछ
अब खबर है कि समय और अर्पूवा वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए राष्ट्रीय महिला आयोग के समक्ष पेश होने वाले हैं।
न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के अनुसार, समय और अर्पूवा से अब वर्चुअली पूछताछ होगी। हालांकि, रणवीर के बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
बता दें कि राष्ट्रीय महिला आयोग ने समय, रणवीर और अर्पूवा के अलावा जसप्रीत सिंह, आशीष चंचलानी, तुषार पुजारी और सौरभ बोथरा जैसे अन्य सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर के खिलाफ समन जारी किया था।
विवाद
किस बात पर हो रहा विवाद?
रणवीर ने समय के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में एक व्यक्ति से सवाल पूछा था कि क्या आप अपने माता-पिता को अपने जीवन के बाकी हिस्से के लिए हर दिन संबंध बनाते हुए देखेंगे या एक बार इसमें शामिल होंगे और इसे हमेशा के लिए रोक देंगे? उनके इस सवाल पर लोग भड़के हुए हैं।
इस पूरे मामले में रणवीर माफी मांग चुके हैं। उधर, समय भी यूट्यूब से 'इंडियाज गॉट लेटेंट' के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए हैं।