
राजकुमार राव के नाम पर की गई ठगी की कोशिश, अभिनेता ने किया आगाह
क्या है खबर?
कई पुरस्कारों को अपनी झोली में डाल चुके अभिनेता राजकुमार राव किसी परिचय के मोहताज नहीं है। इस साल भी उनकी कई फिल्में लाइन में लगी हैं।
उन्होंने अपने दमदार अभिनय से हर किसी का दिल जीता है। अब इस अभिनेता के नाम का इस्तेमाल करते हुए ऑनलाइन ठगी की कोशिश की गई है।
खुद राजकुमार ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फैंस को इस संबंध में आगाह किया है।
वसूली
राजकुमार के नाम का इस्तेमाल करके तीन करोड़ रुपये मांगे गए
राजकुमार ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में फर्जी ईमेल के बारे में लोगों को बताया है। इस फर्जी ईमेल में राजकुमार के नाम का इस्तेमाल करके तीन करोड़ रुपये की राशि मांगी गई है।
राजकुमार ने इस ईमेल का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, 'दोस्तों कृपया ऐसे नकली लोगों से सावधान रहें। मैं सौम्या नाम के किसी व्यक्ति को नहीं जानता। वे लोगों को ठगने के लिए फर्जी ईमेल आईडी और मैनेजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।'
डील
फिल्म 'हनीमून पैकेज' के लिए डील की चर्चा
इस फर्जी ईमेल में अभिनेता के नाम का इस्तेमाल करके पैसे ठगने की कोशिश की गई है। ईमेल में लिखा गया है कि किसी अर्जुन नामक व्यक्ति से मैनेजर सौम्या की बातचीत हुई थी।
इसमें फिल्म 'हनीमून पैकेज' के लिए काम करने की सहमित जताई गई है। इस फिल्म का लेखक और निर्देशक संतोष मास्की को बताया गया है।
कहा गया कि यह डील तभी प्रभावी होगा, जब तीन करोड़ दस लाख रुपये का भुगतान किया जाएगा।
राशि
तीन करोड़ रुपये बैंक खाते में डालने की बात कही गई
इस फर्जी ईमेल के अंत में लिखा गया, 'मैं 6 जनवरी को हैदराबाद रामोजी स्टूडियो में नैरेशन के लिए कम्फर्टेबल हूं।' समस्या यह है कि ईमेल के अंत में अभिनेता राजकुमार का नाम लिखा हुआ है।
इसमें करीब तीन करोड़ रुपये यानी अभिनेता का 50 फीसदी फीस बैंक खाते में डालने की बात कही गई है।
अब देखना है कि अपने नाम का फर्जीवाड़े में इस्तेमाल होने पर राजकुमार कोई शिकायत दर्ज कराते हैं या नहीं।
अन्य फर्जीवाड़ा
हाल में गोविंदा भी हो चुके हैं फर्जीवाड़े का शिकार
हाल में गोविंदा के नाम पर लखनऊ में एक फेक इवेंट होने वाला था, जिसका भंडाफोड़ अभिनेता ने किया था। गोविंदा ने इंस्टाग्राम हैंडल पर इस फेक इवेंट का खंडन किया था।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में उस पोस्टर को शेयर किया था, जिसमें अभिनेता के नाम का इस्तेमाल किया गया था।
इस पोस्टर में लिखा गया था, 'गोविंदा जी से मिलने का सुनहरा अवसर। मिलिए, खाना खाइए गोविंदा जी के साथ आपके शहर लखनऊ में 20 दिसंबर, 2021 को।'
वर्कफ्रंट
इन फिल्मों में नजर आएंगे राजकुमार
निर्देशक हंसल मेहता की फिल्म 'स्वागत है' राजकुमार के खाते से जुड़ी है। वह 'सेकंड इनिंग' में भी नजर आएंगे। इसके अलावा 'बधाई दो' में भी वह अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।
फिल्म 'स्त्री 2' में वह अपने अभिनय का जौहर दिखाएंगे। अनुराग कश्यप की फिल्म 'लाइफ इन अ मेट्रो' के सीक्वल' में राजकुमार एक खास भूमिका में नजर आने वाले हैं।
वह अनुभव सिन्हा की फिल्म 'भीड़' में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगे।