रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हुई दुलकर सलमान की फिल्म 'कुरूप'
क्या है खबर?
मलयालम फिल्मों के जाने-माने अभिनेता दुलकर सलमान पिछले काफी समय से फिल्म 'कुरूप' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का इंतजार दर्शकों को बेसब्री से था, जो आखिरकार आज यानी 12 नवंबर को खत्म हो गया है।
फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई है, लेकिन रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही फिल्म ऑनलाइन लीक हो गई, जिसने निर्माताओं की परेशानी बढ़ा दी है। फिल्म कई पायरेटेड साइटों पर उपलब्ध है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
जानकारी
प्रभावित हो सकती है फिल्म की कमाई
फिल्म तमिल रॉकर्स और टेलीग्राम जैसी कई साइटों पर ऑनलाइन लीक हो गई है। फिल्म को HD प्रिंट में फ्री में डाउनलोड किया जा रहा है।
आने वाले दिनों में यह पायरेसी निर्माताओं के लिए परेशानी की वजह बन सकती है, क्योंकि कोविड की वजह से अब भी कई लोग घर से बाहर निकलने से बच रहे हैं। ऐसे में बेशक फिल्म की कमाई प्रभावित हो सकती है।
इससे पहले रजनीकांत की फिल्म 'अन्नाथे' भी ऑनलाइन लीक हो गई थी।
फिल्म
फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन बने हैं दुलकर
इस फिल्म में दुलकर सलमान अंडरवर्ल्ड डॉन सुकुमार कुरूप के किरदार में नजर आ रहे हैं, जिसका नाम पुलिस के भगौड़ों की लिस्ट में आज भी टॉप पर है।
दुलकर इस फिल्म के निर्माता भी हैं। वह अक्सर रोमांटिक फिल्मों में दिखाई देते रहे हैं, लेकिन यहां दुलकर अपनी छवि बदलकर एक क्रिमिनल के रूप में नजर आए हैं।
अभिनेत्री शोभिता धुलिपला भी फिल्म का हिस्सा हैं। फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है।
बेलगाम
भारत में अब भी नियंत्रण से बाहर है पायरेसी
पायरेसी करने वाली साइटों पर कार्रवाई भी होती आई है, बावजूद इसके कई साइटें इसे बढ़ावा देती हैं। करोड़ों रुपये की लागत से बनने वाली फिल्मों को ऑनलाइन लीक किए जाने से निर्माताओं को अच्छा-खास नुकसान झेलना पड़ता है।
2018 में मद्रास हाईकोर्ट ने 12,000 वेबसाइटों पर प्रतिबंध लगाया था। इसमें अकेले 2,000 वेबसाइट तमिलरॉकर्स की थीं।
प्रतिबंधित किए जाने के बाद भी वे हर बार एक नए प्रॉक्सी सर्वर के साथ लौट आती हैं।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आने वाले हैं दुलकर
दुलकर मलयालम फिल्मों के बड़े अभिनेता हैं। वह बॉलीवुड फिल्म 'कारवां' व 'जोया फैक्टर' का भी हिस्सा रह चुके हैं और हिंदी पट्टी के ज्यादातर दर्शक उन्हें इन्हीं फिल्मों से जानते हैं।
दुलकर जल्द ही निर्देशक आर बाल्की की फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आएंगे। उन्हें फिल्म 'सैल्यूट' में देखा जाएगा। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी दुलकर ही संभाल रहे हैं।
तमिल फिल्म 'हे सिनामिका' में वह अदिति राव हैदरी और काजल अग्रवाल के साथ दिखेंगे।