कब रिलीज होगी दुलकर सलमान की क्राइम ड्रामा फिल्म 'कुरूप'?
मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार ममूटी के बेटे और अभिनेता दुलकर सलमान पिछले कुछ दिनों से फिल्म 'कुरूप' को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी इस फिल्म का दर्शकों को इसलिए भी इंतजार है, क्योंकि इसमें दुलकर एक अलग अवतार में नजर आने वाले हैं। पहले सुनने में आ रहा था कि उनकी यह फिल्म OTT पर रिलीज होगी, लेकिन अब यह साफ हो गया है कि फिल्म सिनेमाघरों में आएगी। आइए जानते हैं कब रिलीज होगी 'कुरूप'।
नवंबर में दर्शकों के बीच आएगी फिल्म
एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री ट्रैकर और राइटर श्रीधर पिल्लई ने यह खुलासा किया है कि 'कुरूप' सिनेमाघरों में रिलीज होगी। पिल्लई ने ट्विटर पर फिल्म की रिलीज को लेकर जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, 'दुलकर सलमान अभिनीत 'कुरूप' दुनियाभर के सिनेमाघरों में नवंबर में रिलीज होगी। केरल में थिएटर की बुकिंग शुरू हो गई है।' पहले ऐसी खबरें आ रही थीं कि यह फिल्म OTT का रुख करेगी। बता दें कि इस फिल्म की घोषणा पिछले साल हुई थी।
यहां देखिए पोस्ट
फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन की भूमिका निभाएंगे दुलकर
26 मार्च को फिल्म 'कुरूप' का टीजर रिलीज हुआ था। यह एक क्राइम ड्रामा फिल्म है। इस फिल्म में अंडरवर्ल्ड डॉन सुकुमार कुरूप के किरदार में नजर आएंगे, जिसका नाम पुलिस के भगौड़ों की लिस्ट में आज भी टॉप पर है। दुलकर इस फिल्म के निर्माता भी हैं। दुलकर अक्सर रोमांटिक फिल्मों में दिखाई देते रहे हैं, लेकिन यहां वह अपनी छवि बदलकर एक क्रिमिनल के रूप में नजर आने वाले हैं। अभिनेत्री शोभिता धुलिपला भी फिल्म का हिस्सा हैं।
रिलीज से पहले विवादों में फंस चुकी है फिल्म
जब भी किसी अपराधी के जीवन पर फिल्म बनी है, लोग दो धड़ों में बंट जाते हैं। एक कहता है अपराधी को हीरो बनाकर दिखाया गया है। दूसरा कहता है कि सिनेमा डायरेक्टर का मीडियम है तो उसे अपनी बात कहने की आजादी मिलनी ही चाहिए। जब 'कुरूप' का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था तो चको के परिवार ने निर्माताओं को लीगल नोटिस भेजा था। आरोप था कि निर्माता कुरूप को हीरो की तरह दिखाने की कोशिश कर रहे हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आने वाले हैं दुलकर
दुलकर मलयालम फिल्मों के बड़े अभिनेता हैं। वह बॉलीवुड फिल्म 'कारवां' व 'जोया फैक्टर' का भी हिस्सा रह चुके हैं और हिंदी पट्टी के ज्यादातर दर्शक उन्हें इन्हीं फिल्मों से जानते हैं। दुलकर जल्द ही निर्देशक आर बाल्की की फिल्म में सनी देओल के साथ नजर आएंगे। उन्हें फिल्म 'सैल्यूट' में देखा जाएगा। इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम भी दुलकर ही संभाल रहे हैं। तमिल फिल्म 'हे सिनामिका' में वह अदिति राव हैदरी और काजल अग्रवाल के साथ दिखेंगे।