
दशहरे पर सनी देओल ने किया 'गदर 2' का ऐलान, देखिए मोशन पोस्टर
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से सनी देओल फिल्म 'गदर 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। इस फिल्म से जुड़ी आए दिन नई जानकारी सामने आ रही थी, लेकिन खुद सनी देओल ने इसके सीक्वल की घोषणा नहीं की थी।
आज यानी दशहरे के मौके पर उन्होंने प्रशंसकों को अपनी इस फिल्म का तोहफा दिया है। सनी और उनकी को-स्टार अमीषा पटेल ने सोशल मीडिया पर फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज किया है।
आइए जानते हैं उन्होंने अपने पोस्ट में क्या लिखा।
ऐलान
सनी ने लिखा- आखिरकार इंतजार खत्म हुआ
चर्चा थी कि 'गदर 2' के जरिए सनी पर्दे पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। अब उन्होंने फिल्म का मोशन पोस्टर शेयर कर इस खबर पर अपनी मुहर लगा दी है। इसके साथ सनी ने लिखा, 'दो दशक के बाद आखिरकार इंतजार खत्म हुआ। दशहरे के शुभ अवसर पर आपके सामने पेश कर रहा हूं 'गदर 2' का मोशन पोस्टर। कथा जारी है..।'
दूसरी तरफ अमीषा पटेल ने लिखा, 'भारतीय सिनेमा में अब तक के सबसे बड़े सीक्वल की घोषणा।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए मोशन पोस्टर
After two decades the wait is finally over!
— Sunny Deol (@iamsunnydeol) October 15, 2021
On the auspicious day of Dusshera, Presenting to you the motion poster of #Gadar2.
The Katha Continues..@ameesha_patel @iutkarsharma @Anilsharma_dir @ZeeStudios_ @anilsharmaprod @Mithoon11 @ZeeMusicCompany @ZEE5India @zeecinema pic.twitter.com/4ulcOd4mGI
रिपोर्ट
इस बार बेटे के लिए सरहद पार करेंगे सनी
अमीषा और सनी की फिल्म 'गदर' की कथा को आगे बढ़ाने की तैयारी पूरी हो गई है। फिल्म का दूसरा पार्ट भी अनिल शर्मा ही बना रहे हैं।
फिल्म में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष शर्मा भी एक अहम भूमिका में दिखेंगे। फिल्म में सनी का किरदार एक बार फिर पाकिस्तान की यात्रा पर दिखेगा।
हालांकि, बताया जा रहा है कि इस बार सनी अपनी प्रेमिका को वापस लाने के लिए नहीं, बल्कि बेटे (उत्कर्ष) के लिए पाकिस्तान कूच करेंगे।
जानकारी
जानिए कैसी थी फिल्म 'गदर'
2001 में रिलीज हुई फिल्म गदर' में अमरीश पुरी भी मुख्य भूमिका में थे। यह फिल्म भारत-पाक के बंटवारे पर आधारित है, जिसमें एक खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाई गई है।
फिल्म में भारत-पाकिस्तान बंटवारे के दौरान ट्रक ड्राइवर तारा सिंह को सकीना से प्यार हो जाता है और दोनों शादी कर लेते हैं।
बाद में सकीना पाकिस्तान जाकर फंस जाती है, जिसे वापस लाने के लिए तारा पाकिस्तान जाता है। 'गदर' कई पुरस्कार अपने नाम कर चुकी है।
चर्चा
इन फिल्मों को लेकर भी सुर्खियों में हैं सनी देओल
सनी जल्द ही निर्देशक आर बाल्की की थ्रिलर फिल्म 'चुप' में नजर आएंगे। कुछ ही दिन पहले उनकी इस फिल्म की घोषणा हुई है। फिल्म में सनी के साथ अमिताभ बच्चन नजर आएंगे।
इसके अलावा सनी फिल्म 'अपने 2' को लेकर भी चर्चा में हैं। इसमें वह अपने पिता धर्मेंद्र, भाई बॉबी देओल और बेटे करण के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन भी अनिल शर्मा कर रहे हैं। यह 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'अपने' का सीक्वल है।