
फिल्म और टीवी की दुनिया में एशिया की सबसे प्रभावशली महिला बनीं दीपिका पादुकोण
क्या है खबर?
कोई शक नहीं कि दीपिका पादुकोण सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि वैश्विक स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रही हैं।
उन्होंने बिना किसी गॉडफादर के बॉलीवुड में अपना एक खास मुकाम हासिल किया है। एशिया की सबसे आकर्षक और खूबसूरत महिला का खिताब तो उन्हें पहले ही मिल चुका है और अब वह फिल्म और टीवी जगत में एशिया की सबसे प्रभावशाली महिला भी बन गई हैं।
आइए जानते हैं इस बारे में और क्या जानकारी मिली है।
रिपोर्ट
गाला ने जारी की दुनियाभर की प्रभावशाली महिलाओं की सूची
दीपिका कई वैश्विक समारोहों में दिख चुकी हैं। वह बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियों में शुमार हैं। नए गाला बिंगो की रिपोर्ट के मुताबिक, उन्हें हाल ही में फिल्म/टीवी में एशिया की सबसे प्रभावशाली महिला चुना गया है।
गाला ने सोशल मीडिया फॉलोइंग से लेकर गूगल रिसर्च और मीडिया मेंशन्स तक विभिन्न रैंकिंग कारकों के आधार पर दुनियाभर की प्रभावशाली महिलाओं की सूची जारी की है, जिसमें दीपिका शीर्ष पर हैं।
जानकारी
ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर सबसे ज्यादा सर्च की गईं दीपिका
इसमें संगीत, टीवी और फिल्म, ब्यूटी, राजनीति और बिजनेस समेत अलग-अलग क्षेत्रों से दुनिया के 100 सबसे बड़े देशों के सबसे प्रभावशाली नामों की पहचान की गई।
दीपिका सोशल मीडिया पर 139 मिलियन फॉलोअर के साथ टॉप पर हैं। उन्हें इंस्टाग्राम, ट्विटर और गूगल जैसे सभी ऑनलाइन प्लेटफॉर्मों पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया है।
इसी के साथ दीपिका, एरियाना ग्रांड, किम कार्दशियन, एडेल और सेलीन डियोन जैसे नामों के साथ जुड़ गई हैं।
चर्चा
अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं दीपिका
कोई शक नहीं कि दीपिका अंतरराष्ट्रीय एंडोर्समेंट की क्वीन हैं, जो लिवाइस, नाइकी, टिसोट और चोपार्ड जैसे ब्रांडों की पहली भारतीय वैश्विक ब्रांड एंबेसडर हैं।
उन्होंने हाल ही में अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म, STX फिल्म्स और टेम्पल हिल के लिए एक रोमांटिक कॉमेडी भी साइन की है। इस फिल्म में वह ना सिर्फ एक्टिंग, बल्कि इसका सह-निर्माण भी करेंगी।
दीपिका के प्रशंसक दुनियाभर में हैं। एक इंटरनेशनल सुपरस्टार के तौर पर उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है।
फिल्में
इन फिल्मों में नजर आएंगी दीपिका
दीपिका इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। दीपिका, रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' का हिस्सा हैं।
रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी वह एक स्पेशल डांस नंबर करती दिखेंगी। दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में काम कर रही हैं।
वह निर्देशक शकुन बत्रा की अगली फिल्म और फिल्म 'बैजू बावरा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।