दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड में वापसी, एक्टिंग के साथ फिल्म का निर्माण भी करेंगी
दीपिका पादुकोण का नाम देश की मौजूदा अभिनेत्रियों में सबसे ऊपर है। चाहे बात फिर कमाई की हो या फिल्मों में काम करने की। जब उनका देश में इतना वर्चस्व है तो वह भला दुनियाभर में फैलने से क्यों रुकें, इसलिए दीपिका ने फैसला किया है कि वह भी प्रियंका चोपड़ा की तरह हॉलीवुड में अपना सिक्का जमाएंगी। उन्होंने अपनी दूसरी हॉलीवुड फिल्म साइन कर ली है और इससे वह बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़ी हैं। आइए पूरी खबर जानते हैं।
दीपिका के इर्द-गिर्द घूमेगी फिल्म की कहानी
इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' के बाद दीपिका अपनी अगली हॉलीवुड क्रॉस-कल्चरल रोमांटिक कॉमेडी में काम करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह फिल्म जाने-माने प्रोडक्शन हाउस STX फिल्म्स और टेंपल हिल प्रोडक्शंस के बैनर तले बन रही है। STX फिल्म्स के चेयरमैन एडम फोगेलसन ने सोमवार को यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि दीपिका इस फिल्म की कहानी का मुख्य पात्र हैं और फिल्म के निर्माण में भी उनकी भूमिका अहम होगी।
फिल्म से जुड़कर उत्साहित हैं दीपिका
STX फिल्म्स के चेयरमैन एडम फोगेलसन ने कहा, "दीपिका के प्रशंसक दुनियाभर में हैं। वह बेहद प्रतिभाशाली हैं और एक इंटरनेशनल सुपरस्टार के तौर पर उनकी लोकप्रियता में लगातार इजाफा हो रहा है।" उन्होंने कहा, "हम उनके साथ एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म बनाने कोे लेकर बेहद रोमांचित हैं।" दूसरी तरफ दीपिका ने कहा कि वह भी STX फिल्म्स और टेंपल हिल प्रोडक्शन के साथ जुड़कर बेहद खुश हैं। अभिनेत्री इस फिल्म को दर्शकों के बीच लाने के लिए बेताब हैं।
2017 में रिलीज हुई थी दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म
दीपिका 2017 में आई फिल्म 'ट्रिपल एक्स- रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में मुख्य भूमिका निभाते नजर आ चुकी हैं। उनके साथ विन डीजल, रूबी रोज, डोनी येन, निना डोबरेव, टोनी जा जैसे कलाकारों से सजी इस यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दुनियाभर में तो सफल रही, लेकिन देश में इसे बहुत अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई। अब दीपिका की कोशिश यही है कि वह हॉलीवुड की अगली कोई भी फिल्म करें, लेकिन उससे देश और विदेश दोनों में प्रसिद्धि पाएं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी दीपिका
दीपिका इन दिनों शाहरुख खान के साथ फिल्म 'पठान' की शूटिंग में व्यस्त हैं। वह 'द इंटर्न' के हिंदी रीमेक में अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। दीपिका, रणवीर सिंह अभिनीत फिल्म '83' का हिस्सा हैं। रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी वह एक स्पेशल डांस नंबर करती दिखेंगी। दीपिका, ऋतिक रोशन के साथ फिल्म 'फाइटर' में काम कर रही हैं। वह निर्देशक शकुन बत्रा की अगली फिल्म और फिल्म 'बैजू बावरा' में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।