सलमान खान फिर चुलबुल पांडे बन मचाएंगे धमाल, 'सिंघम अगेन' से जुड़े
आने वाले दिनों में कई चर्चित फिल्में दर्शकों के बीच होंगी। इन्हीं में से एक फिल्म 'सिंघम अगेन', जिसका इंतजार सिनेप्रेमी बड़ी बेसब्री से कर रहे हैं। फिल्म से जुड़ीं अब तक कई रोचक जानकारियां सामने आ चुकी हैं और अब जो खबर सामने आ रही है, उससे बेशक फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सकुता और बढ़ जाएगी। दरअसल, सलमान खान भी इस फिल्म से जुड़ गए हैं। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
फिल्म में होगा सलमान का कैमियो
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म में सलमान का कैमियो होने वाला है। उन्हें इसमें अपनी सुपरहिट फिल्म 'दबंग' के किरदार चुलबुल पांडे की भूमिका में देखा जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने सलमान को अपनी इस एक्शन फिल्म का हिस्सा बनने के लिए मनाया है। सलमान ने भी बिना किसी सवाल के अपना किरदार निभाने के लिए हामी भर दी। वह एक बार फिर पुलिस की वर्दी में सबके छक्के छुड़ाने वाले हैं।
फिल्म में ये कलाकार भी आएंगे नजर
'सिंघम अगेन' में अजय देवगन के साथ दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह, करीना कपूर, जैकी श्रॉफ, टाइगर श्रॉफ और विलेन बनकर अर्जुन कपूर नजर आने वाले हैं। फिल्म की कहानी को और मसालेदार बनाने के लिए अब निर्माता-निर्देशक ने सलमान को भी इससे जोड़ दिया है। सलमान भले ही फिल्म में बड़ी भूमिका में नहीं दिखेंगे, लेकिन सूत्रों का मानना है कि वह अपने कैमियो से एक बार फिर महफिल लूट लेंगे, बिल्कुल वैसे ही जैसे उन्होंने 'पठान' में लूटी थी।
'भूल भुलैया 3' से होगी 'सिंघम अगेन' की टक्कर
खबर आई थी कि 'भूल भुलैया 3' के हीरो कार्तिक आर्यन ने रोहित को फोन करके फिल्म को टालने की बात कही थी। उन्होंने कहा था कि वो 'सिंघम अगेन' को 1 नवंबर की जगह 15 नवंबर को रिलीज कर लें। इससे दोनों ही फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर फायदा होगा, लेकिन फिर 'सिंघम अगेन' का एक नया पोस्टर रिलीज हुआ, जिससे यह साफ हो गया कि यह 1 नवंबर को यानी 'भूल भुलैया 3' के साथ ही रिलीज होगी।
चुलबुल पांडे पर खूब प्यार लुटा चुके दर्शक
'दबंग' के साथ सलमान को पहली बार दर्शकों ने कॉमेडी, ड्रामा और एक्शन एक साथ करते देखा। यही वजह थी कि चुलबुल पांडे के आते ही दर्शकों ने उसके सिर पर बॉक्स ऑफिस किंग का ताज पहना दिया। 2012 में 'दबंग' का सीक्वल 'दबंग 2' बना और इसके जरिए एक बार फिर चुलबुल पांडे ने दर्शकों का दिल जीत लिया। प्रेम के अलावा अगर सलमान का एक अवतार दर्शकों के दिल पर राज करता है तो वो चुलबुल पांडे है।