'चंदू चैंपियन' की रिलीज के बाद 'भूल भुलैया 3' की तैयारी में जुटे कार्तिक आर्यन
क्या है खबर?
कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म 'चंदू चैंपियन' की सफलता का आनंद उठा रहे हैं।
यह फिल्म 14 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसने महज 3 तीन में बॉक्स ऑफिस पर 21.75 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है।
'चंदू चैंपियन' की रिलीज के बाद कार्तिक आराम करने बजाय अपनी आगामी फिल्म 'भूल भुलैया 3' की तैयारी में जुट गए हैं।
वह जल्द फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में मध्य प्रदेश के लिए रवाना होने वाले हैं।
रिपोर्ट
तृप्ति डिमरी भी जाएंगी मध्य प्रदेश
बॉलीवुड हंगामा की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कार्तिक जल्द 'भूल भुलैया 3' की शूटिंग फिर से शुरू करने वाले हैं। वह जून के अंत में मध्य प्रदेश जाएंगे। इस दौरान तृप्ति डिमरी भी कार्तिक की मौजूद रहेंगी।
'भूल भुलैया 3' में कार्तिक और तृप्ति की जोड़ी पहली बार नजर आने वाली है।
विद्या बालन और माधुरी दीक्षित जैसी अभिनेत्रियां भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तड़का लगाने वाली हैं।
अनीस बाज्मी 'भूल भुलैया 3' का निर्देशन कर रहे हैं।
भूल भुलैया 3
2007 में आई थी पहली किस्त
'भूल भुलैया 3' 2007 में आई कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। पहली फिल्म में अक्षय कुमार और विद्या बालन के अलावा अमीषा पटेल, परेश रावल और राजपाल यादव दिखे थे।
साल 2022 में इस फिल्म का सीक्वल आया था, जिसने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बनाए थे।
70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे। यह 2022 की इकलौती सुपरहिट फिल्म थी।