फिल्म '83' के निर्माताओं पर लगा धोखाधड़ी का आरोप, मामला दर्ज
फिल्म '83' की जब से घोषणा हुई है, यह लगातार चर्चा में है, वहीं फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता दोगुनी हो गई है। हालांकि, अब यह फिल्म रिलीज से पहले ही कानूनी पेंच में फंस गई है। दरअसल, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की एक फाइनेंस कंपनी ने फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करते हुए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आइए जानते हैं क्या कुछ जानकारी मिली है।
शिकायतकर्ता ने निर्माताओं पर लगाया धोखा देने का आरोप
UAE की फाइनेंस कंपनी फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने '83' के निर्माताओं के खिलाफ मेजिस्ट्रेट की अदालत में धोखाधड़ी की शिकायत दर्ज कराई है। फ्यूचर रिसोर्सेज FZE ने अंधेरी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत का रुख किया है। शिकायतकर्ता ने कथित तौर पर साजिश रचने और फिल्म निर्माण के प्रकिया में उन्हें धोखा देना का आरोप लगाया है। फिल्म के निर्माताओं के खिलाफ भारतीय दंड सहिता की धारा 406, 420 और 120 B के तहत कार्रवाई की मांग की गई है।
निर्माताओ नें कंपनी के साथ किए झूठे वादे
शिकायत में विब्री मीडिया और उसके निदेशकों के नाम शामिल हैं। शिकायत में कहा गया है कि आरोपियों ने '83' का निर्माण किया और शिकायतकर्ताओं को फिल्म के अधिकार देने में धोखाधड़ी की। शिकायत के अनुसार, फ्यूचर रिसोर्सेज FZE के प्रतिनिधियों ने विब्री मीडिया से मुलाकात की। शिकायत में विब्री मीडिया के निदेशकों पर आरोप लगाया कि उन्होंने कंपनी से झूठे वादे किए और करीब 16 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए मनाया। इस मामले पर सुनावाई होने वाली है।
फिल्म में काम कर रहे ये कलाकार
यह फिल्म 83 के वर्ल्ड कप पर आधारित है, जब भारत ने पूर्व किक्रेटर और टीम इंडिया के कप्तान कपिल देव की अगुवाई में पहला वर्ल्ड कप जीता था। फिल्म में कपिल देव की भूमिका रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण उनकी पत्नी के किरदार में हैं। इसमें पंकज त्रिपाठी, बोमन ईरानी, हार्डी संधू, ताहिर भसीन, एमी विर्क, साकिब सलीम, चिराग पाटिल और धैर्य करवा जैसे कलाकार शामिल हैं। हार्डी संधू इस फिल्म से बॉलीवुड फिल्मों में कदम रख रहे हैं।
कपिल देव के किरदार में छा गए रणवीर
'83' के ट्रेलर में यूं तो सभी कलाकारों के शानदार प्रदर्शन की झलक देखने को मिली है, लेकिन रणवीर के कपिल देव वाले अंदाज ने सबको अपना दीवाना बना दिया। कपिल देवी जैसी शख्यित को पर्दे पर उतारना कोई आसान काम नहीं, लेकिन रणवीर उनके किरदार में रच-बस गए। उन्हें देख ऐसा लगा कि कपिल का किरदार उनसे बेहतर कोई नहीं निभा सकता था। फिल्म के ट्रेलर को अब तक यूट्यूब पर छह करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कबीर खान के निर्देशन में बनी यह स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स की तरफ से 24 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दीपिका पादुकोण भी इसकी को-प्रोड्यूसर हैं। फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज होगी।