'सनम तेरी कसम' ने रचा इतिहास, 'तुम्बाड' को पीछे छोड़ हासिल किया ये खिताब
क्या है खबर?
'सनम तेरी कसम' पिछले काफी समय से चर्चा में है। हैरानी की बात यह है कि बॉलीवुड जगत में जहां अमूमन सीक्वल और रीमेक सुर्खयां बटोरते हैं, वहीं इस फिल्म ने री-रिलीज पर फिल्मी गलियारों में बड़ी हलचल मचा दी है।
'सनम तेरी कसम' अपनी री-रिलीज के पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है और अब इसने बॉक्स ऑफिस पर महा-रिकॉर्ड बना दिया है।
इसने कमाई के मामले में 'तुम्बाड' काे भी पीछे छाेड़ दिया है।
उपलब्धि
16 दिन में कमाई 38 करोड़ के पार
सैकनिल्क के मुताबिक, 'सनम तेरी कसम' भारतीय बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। इससे पहले यह रिकॉर्ड 'तुम्बाड' के पास था, लेकिन अब इसे पछाड़ 'सनम तेरी कसम' ने पहले पायदान पर अपना कब्जा कर लिया है।
इस रोमांटिक फिल्म ने अपनी रिलीज के 16 दिन में 38 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है, जबकि 'तुम्बाड' का लाइफटाइम नेट कलेक्शन 32 करोड़ रुपये था।
कमाल
9 साल पहले फ्लॉप हो गई थी 'सनम तेरी कसम'
री-रिलीज के बाद सबसे कमाऊ फिल्म सोहम शाह की 'तुम्बाड' थी, लेकिन अब यह खिताब 'सनम तेरी कसम' ने हासिल कर लिया है, जो इसके लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि 9 साल पहले जब 2016 में यह फिल्म रिलीज हुई थी, तब फ्लॉप साबित हुई थी।
फिल्म ने दुनियाभर में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसे रिलीज हुए 16 दिन हो गए हैं और अब भी इस पर झमाझट नोट बरस रहे हैं।
कहानी और किरदार
फिल्म की कहानी और किरदार
'सनम तेरी कसम' की कहानी सरु (सरस्वती) की है, जिसके पिता उसे घर से बाहर निकल देते है, फिर सरु का दोस्त इन्दर हर मुश्किल में उसके साथ खड़ा रहता है और दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार करने लग जाते है, लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं देती और दोनों अलग हो जाते हैं।
इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा हुसैन मुख्य भूमिका में हैं, जिनकी लोकप्रियता में फिल्म के हिट हाेने के बाद जबरदस्त इजाफा हुआ है।
मतभेद
निर्माता-निर्देशक के बीच सीक्वल को लेकर ठनी
दूसरी ओर 'सनम तेरी कसम' के सीक्वल को लेकर फिल्म के निर्माता दीपक मुकुट और इसकी निर्देशक जोड़ी विनय सप्रू और राधिका राव के बीच ठनी हुई है।
बीते दिनों इस जोड़ी ने एक इंटरव्यू में ऐलान किया था कि वो 'सनम तेरी कसम 2' बना रही है, लेकिन दीपक मुकुट ने इस पर तुरंत आपत्ति जताई और कहा कि निर्देशक ऐसा नहीं कर सकते, क्योंकि फिल्म के राइट्स उनके पास हैं।