मावरा हुसैन ही नहीं, इन पाकिस्तानी अभिनेत्रियों ने भी किया बॉलीवुड में काम; खूब कमाया नाम
क्या है खबर?
इन दिनों फिल्म 'सनम तेरी कसम' खूब चर्चा में है और इसी के साथ फिल्म की हीरोइन मावरा हुसैन भी चर्चा में आ गई हैं। उनकी इस फिल्म ने री-रिलीज पर खूब कमाई की है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
हालांकि, मावरा ऐसी पहली पाकिस्तानी अभिनेत्री नहीं हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में काम कर लोकप्रियता हासिल की।
इस फेहरिस्त में और भी नाम शामिल हैं।
आइए उनके बारे में जानें।
#1
माहिरा खान
पाकिस्तानी धारावाहिक 'हमसफर' से घर-घर में लोकप्रिय हुईं माहिरा खान ने फिल्म 'रईस' से शाहरुख खान के साथ बॉलीवुड में कदम रखा था और पहली ही फिल्म से वह बॉलीवुड में छा गई थीं।
शाहरुख-माहिरा की केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी। इसके बाद भारत में भी माहिरा की फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा हुआ था।
127 करोड़ रुपये की लागत से बनी इस फिल्म ने 281 करोड़ रुपये कमाए थे।
'रईस' नेटफ्लिक्स और यूट्यूब पर मौजूद है।
#2
सबा कमर
सबा कमर ने 2017 में दिवंगत अभिनेता इरफान खान संग फिल्म 'हिंदी मीडियम' में काम किया था। उन्होंने इसमें अभिनेता की पत्नी और एक बेटी की मां का किरदार निभाकर भारतीय दर्शकों को अपना मुरीद बना दिया था।
सबा पाकिस्तान की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली अभिनेत्रियाें में शुमार हैं।
बता दें कि 'हिंदी मीडियम' का बजट 14 करोड़ रुपये था और लगभग 322 करोड़ रुपये कमाए थे।
अमेजन प्राइम वीडियो पर आप यह फिल्म देख सकते हैं।
#3
सजल अली
सजल अली ने फिल्म 'मॉम' से बॉलीवुड में अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी और पहली हिंदी फिल्म से भारतीय दर्शकों को भी अपना दीवाना बना दिया था।
फिल्म 'मॉम' में दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी मुख्य भूमिका में थीं। ये क्राइम-थ्रिलर फिल्म साल 2017 में आई थी। सजल ने इसमें श्रीदेवी की बेटी का किरदार निभाया था।
30 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म लगभग 176 करोड़ रुपये कमाए थे।
यह फिल्म ZEE5 और नेटफ्लिक्स पर मौजूद है।
#4
जेबा अख्तियार
पाकिस्तानी अभिनेत्री जेबा बख्तियार को टीवी धारावाहिक 'अनारकली' के लिए जाना जाता है। उन्होंने भारत में 1999 में आई हिंदी फिल्म 'हिना' से सबके दिलों पर राज किया था।
इसके बाद उन्हें 'मोहब्बत की आरजू', 'स्टंटमैन' और 'जय विक्रांता' जैसी हिंदी फिल्मों में भी देखा गया। कुछ समय बाद जेबा पाकिस्तानी चली गई थीं और वहीं काम करने लगीं।
उन्होंने गायक अदनान सामी से शादी की थी। हालांकि, दोनों का तलाक हो गया था। उनका एक बेटा है।
जानकारी
मावरा हुसैन
विक्की कौशल अभिनत 'छावा' की रिलीज के बाद भी हर्षवर्धन राणे की 'सनम तेरी कसम' ने हार नहीं मानी है और कारोबार के मामले में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है। फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर पहले हफ्ते में 26 करोड़ रुपये कमा चुकी है।