Page Loader
'सनम तेरी कसम' ने रचा इतिहास, 2 दिन में तोड़ डाला अपना 9 साल पुराना रिकॉर्ड
'सनम तेरी कसम' ने की शानदार कमाई (तस्वीर: एक्स/@rishugupta)

'सनम तेरी कसम' ने रचा इतिहास, 2 दिन में तोड़ डाला अपना 9 साल पुराना रिकॉर्ड

Feb 09, 2025
12:59 pm

क्या है खबर?

इन दिनों सिनेमाघरों में कई फिल्में लगी हैं, वहीं कुछ फिल्में ऐसी भी हैं, जिन्हें दोबारा पर्दे पर लाया गया है। इन्हीं में से एक 'सनम तेरी कसम'। खास बात यह है कि जब यह फिल्म रिलीज हुई थी तो बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी, लेकिन अब जबकि यह दोबार पर्दे पर आई है तो इसने 2 दिन में ही अपना पुराना रिकॉर्ड तोड़ डाला है। फिल्म शानदार कमाई कर रही है।

कारोबार

2 दिन में 10 करोड़ के पास पहुंची कमाई

'सनम तेरी कसम' 7 फरवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थी। फिल्म ने दो दिन के अंदर बॉक्स ऑफिस पर इतिहास रच दिया है। पहले दिन इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर जहां 4.25 करोड़ रुपये से खाता खोला था, वहीं अब दूसरे दिन भी इसने ताबड़तोड़ कमाई की है। सैकनिल्क के मुताबिक, दूसरे दिन यानी शनिवार को इस फिल्म ने 5.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया। इसकी 2 दिन की कमाई 9.50 करोड़ रुपये हो गई है।

रिकॉर्ड

फिल्म ने तोड़ा अपना 9 साल पुराना ये रिकॉर्ड

'सनम तेरी कसम' ने री-रिलीज के मात्र 2 दिन के अंदर अपने पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। 9 साल पहले इस फिल्म ने लाइफटाइम कलेक्शन 9 करोड़ रुपये किया था और री-रिलीज में इसने 2 दिन में ही 9 करोड़ कमा लिए हैं। बात सिर्फ अपना रिकॉर्ड तोड़ने की नही हैं। 'सनम तेरी कसम' ने बीते शुक्रवार रिलीज हुईं खुशी कपूर की 'लवयापा' और हिमेश रेशमिया की 'बैडएस रविकुमार' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया है।

असफल

2016 में फ्लॉप हो गई थी फिल्म

साल 2016 में जब 'सनम तेरी कसम' फिल्म रिलीज हुई थी तो इसे दर्शकों ने ज्यादा भाव नहीं दिए थे। 5 फरवरी 2016 को रिलीज हुई फिल्म को करीब 18 करोड़ रुपये बजट में बनाया गया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी। मूल रिलीज के वक्त इस फिल्म को दर्शकों ने बिल्कुल पसंद नहीं किया था। हालांकि, OTT पर इसे काफी प्यार मिला। फिल्म में सरू और इंदर की लव स्टोरी ने लोगों का दिल छू लिया।

कहानी

क्या है फिल्म की कहानी?

'सनम तेरी कसम' की कहानी सरु (सरस्वती) की है, जहां उसके पिता उसे घर से बाहर निकल देते है, फिर सरु का दोस्त इन्दर हर मुश्किल में उसके साथ खड़ा रहता है और दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे से प्यार करने लग जाते है, लेकिन किस्मत उनका साथ नहीं देती और दोनों अलग हो जाते हैं। राधिका राव, और विनय सपरु इस फिल्म के निर्देशक हैं। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और पाकिस्तानी अभिनेत्री मावरा होकेन मुख्य भूमिका में हैं।