सोहम शाह की 'क्रेजी' का पहला गाना 'अभिमन्यु' जारी, जानें दर्शकों के बीच कब आएगी फिल्म
क्या है खबर?
'तुम्बाड', 'दहाड़' और 'महारानी' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके अभिनेता सोहम शाह इन दिनों अपनी अगली फिल्म 'क्रेजी' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।
ग्रीश कोहली के निर्देशन में बनी इस फिल्म का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो गया है, वहीं अब निर्माताओं ने 'क्रेजी' का पहला गाना 'अभिमन्यु' जारी कर दिया है।
इस गाने को किशोर कुमार ने अपनी आवाज दी है। इसके बोल आनंद बक्शी ने लिखे हैं।
क्रेजी
28 फरवरी को रिलीज हो रही फिल्म
'क्रेजी' में सोहम एक ऐसे व्यक्ति का किरदार निभा रहे हैं, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी हद तक जा सकता है।
उनके किरदार का नाम अभिमन्यु सूद है और उसकी बेटी का अपहरण हो जाता है। नायक अपनी बेटी को छुड़ाने के लिए 5 करोड़ रुपये का इंतजाम करता है।
फिल्म 28 फरवरी, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। सोहम ने फिल्म का निर्माण मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद के साथ किया है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
'CRAZXY' PROMOTIONAL SONG UNVEILS... 28 FEB 2025 RELEASE... The legendary voice of #KishoreKumar reimagined for a new era... #Abhimanyu, the first promotional song from #SohumShah's #Crazxy, is out now.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 20, 2025
🔗: https://t.co/UhcigCozfJ
Releasing in *cinemas* on 28 Feb 2025.… pic.twitter.com/UCcwivq0ip